पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं नरबलि मामले के आरोपी : माकपा

पथनमथिट्टा (केरल), शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने नरबलि मामले के तीन में से दो आरोपियों के उसके सक्रिय सदस्य होने की खबरों को ‘‘निराधार’’ बताकर खारिज कर दिया है। माकपा की जिला इकाई के महासचिव के पी उदयभानु ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोहरी हत्या के मामले में आरोपी दंपति पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उसने कहा कि वे न तो पार्टी में किसी पद पर हैं और न ही उनका संगठन से कोई संबंध है। उदयभानु ने एक बयान में कहा, ‘‘दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के माकपा के सक्रिय सदस्य होने की खबरें निराधार हैं। मीडिया संस्थानों के दावे के विपरीत वे न तो पार्टी के सदस्य हैं और ना ही उनकी पार्टी में कोई जिम्मेदारी है या इससे कोई संबंध है।’’
पथनमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव में काला जादू करने के लिए दो महिलाओं की कथित हत्या करने का यह मामला 11 अक्टूबर को सामने आया था। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी (52) के साथ भागवल सिंह (68) और उसकी पत्नी लैला (59) को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में विपक्षी दलों ने सिंह के माकपा के स्थानीय कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल की आलोचना की है। इसके जवाब में माकपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अतार्किक आस्थाओं और अंधविश्वास के खिलाफ खड़े होने वाले दल की छवि बिगाड़ने के लिए यह झूठी बात फैलाई है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...