पार्टी के सक्रिय सदस्य नहीं नरबलि मामले के आरोपी : माकपा

img

पथनमथिट्टा (केरल), शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने नरबलि मामले के तीन में से दो आरोपियों के उसके सक्रिय सदस्य होने की खबरों को ‘‘निराधार’’ बताकर खारिज कर दिया है। माकपा की जिला इकाई के महासचिव के पी उदयभानु ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोहरी हत्या के मामले में आरोपी दंपति पार्टी के सदस्य नहीं हैं। उसने कहा कि वे न तो पार्टी में किसी पद पर हैं और न ही उनका संगठन से कोई संबंध है। उदयभानु ने एक बयान में कहा, ‘‘दोहरे हत्याकांड के आरोपियों के माकपा के सक्रिय सदस्य होने की खबरें निराधार हैं। मीडिया संस्थानों के दावे के विपरीत वे न तो पार्टी के सदस्य हैं और ना ही उनकी पार्टी में कोई जिम्मेदारी है या इससे कोई संबंध है।’’

पथनमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव में काला जादू करने के लिए दो महिलाओं की कथित हत्या करने का यह मामला 11 अक्टूबर को सामने आया था। इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी (52) के साथ भागवल सिंह (68) और उसकी पत्नी लैला (59) को गिरफ्तार किया गया है। राज्य में विपक्षी दलों ने सिंह के माकपा के स्थानीय कार्यकर्ता होने का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर सत्तारूढ़ दल की आलोचना की है। इसके जवाब में माकपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने अतार्किक आस्थाओं और अंधविश्वास के खिलाफ खड़े होने वाले दल की छवि बिगाड़ने के लिए यह झूठी बात फैलाई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement