कुलदीप ने एकदिवसीय रैंकिंग में छलांग लगाई
![img](Admin/upload/1665574560-KULDEP.jpg)
दुबई, बुधवार, 12 अक्टूबर 2022। भारत के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में शानदार गेंदबाजी की बदौलत आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में सात पायदान की छलांग लगाई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से बुधवार को जारी रैंकिंग के अनुसार कुलदीप 563 रेटिंग पॉइंट के साथ 25वें पायदान पर आ गये हैं। कुलदीप ने दिल्ली में खेले गये आखिरी वनडे में 18 रन देकर चार विकेट लिये, जिसकी बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट से जीत दर्ज की और शृंखला 2-1 से अपने नाम की। इसी बीच, श्रेयस अय्यर (33), शुभमन गिल (37) और संजू सैमसन (93) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय रैंकिंग हासिल की है। सैमसन ने जहां शृंखला के पहले मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं अय्यर ने दूसरे मैच में शतक जड़ा था। गिल ने तीसरे मैच में 49 रन की पारी खेलकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में केवल 25 रन बनाने वाले शिखर धवन छह पायदान गिरकर रैंकिंग में 17वें स्थान पर आ गये हैं।
![](img/fb-share.png)
![](img/google-plus.png)
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...