भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की 13वीं खेप भेजी
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 अक्टूबर 2022। भारत ने युद्ध से प्रभावित अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की 13वीं खेप भेजी है जिसमें आवश्यक दवाएं, चिकित्सा एवं सर्जिकल उपकरण शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसे काबुल स्थित इंदिरा गांधी शिशु अस्पताल को सौंप दिया गया है। विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, अफगानिस्तान के लोगों के साथ विशेष संबंध और वहां के लोगों की मदद करने की संयुक्त राष्ट्र की अपील के मद्देनजर भारत ने आवश्यक दवाओं एवं चिकित्सा उपकरणों सहित चिकित्सा सहायता की तेरहवीं खेप भेजी है। इसमें कहा गया है कि चिकित्सा सहायता में आवश्यक दवाओं के अलावा पेडियाट्रिक स्टेथेस्कोप, स्फिग्नोमैनोमीटर, इंफ्यूजन पंप, ड्रिप चैम्बर सेट, विद्युत प्रदाह यंत्र, तथा अन्य सर्जिकल उपकरण शामिल हैं।
मंत्रालय के अनुसार, इसे काबुल स्थित इंदिरा गांधी शिशु अस्पताल के अधिकारियों को सौंप दिया गया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, अभी तक भारत ने अफगानिस्तान को 45 टन चिकित्सा सहायता भेजी है जिसमें जीवन रक्षक दवा, टीबी रोधी दवा, कोविड रोधी टीके की पांच लाख खुराक, सर्जिकल उपकरण आदि शामिल हैं । इसके अलावा भारत ने अफगानिस्तान के लोगों को 40,000 मीट्रिक टन गेहूं की आपूर्ति भी की है। गौरतलब है कि भारत ने हमेशा अफगानिस्तान को निर्वाध मानवीय सहायता प्रदान करने पर जोर दिया है । अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद देश को मानवीय संकट का सामना करना पड़ा है। भारत ने अब तक अफगानिस्तान में नये शासन को मान्यता नहीं दी है और काबुल में सही अर्थों में समावेशी सरकार के गठन की जरूरत बतायी है।
Similar Post
-
विदिशा में भीषण हादसा, राजस्थान के चार श्रद्धालुओं की मृत्यु
विदिशा, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के ल ...
-
जम्मू-कश्मीर में चुनाव सहिंता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज
जम्मू, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। जम्मू-कश्मीर में आदर्श आचार संह ...
-
राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश
जयपुर, शनिवार, 07 सितम्बर 2024। मानसून के एक बार फिर जोर पकड़ने स ...