उत्तरकाशी हिमस्खलन:10 और पर्वतारोहियों के शव बरामद
देहरादून, रविवार, 09 अक्टूबर 2022। उत्तराखंड के उत्तरक़ाशी जिले के डोकरानी बामक ग्लैशियर क्षेत्र में चल रहा तलाश व बचाव कार्य के 6वें दिन 10 और शवों को रविवार को मातली हेलीपैड में लाया गया। वायु सेना के हेलीकॉप्टर से 10 शवों को बचाव कर मातली आईटीबीपी कैम्प हेलीपैड लाया गया है। सभी शवों की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा कर ली गई है । तीन दिन में अब तक कुल मिलाकर 21 शवो को डोकरानी बामक ग्लैशियर से बचाव कर परिवार प्रशासन द्वारा पहचान कर ली गयी है। इस घटना से शवों की पहचान करने पहुंचे परिजनों के रो रो कर बुरा हाल है। आज मातली लाए गए शवों में रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक) ,सतीश रावत चम्बा टिहरी गढ़वाल,अमित कुमार शॉ बंगाल ,अतुनधर दिल्ली, गोयल अर्जुन गुजरात,अंशुल कैनथाला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभंम सिंह कानपुर यूपी,कपिल पंवार उत्तरकाशी ,नरेन्द्र सिंह पौड़ी उत्तराखंड के रूप में परिजनों द्वारा शिनाख्त की गई है। जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने बताया कि मातली लाए गए शवों की पंचनामा औऱ पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। बचाव अभियान की लगातार निगरानी की जा रही है। सेना,आईटीबीपी,एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,निम बचाव व तलाश अभियान में लगे हुए हैं। अभी भी डोकरानी बामक ग्लैशियर क्षेत्र में छह पर्वतारोहियों के शव रेस्क्यू किये जाने हैं और दो प्रशिक्षु के लिए रेस्क्यू कार्य गतिमान है।
Similar Post
-
स्पाइसजेट को तीन इंजन बंद करने के आदेश में हस्तक्षेप से उच्च न्यायालय का इनकार
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। दिल्ली उच्च न्यायालय ने विम ...
-
हरियाणा : ‘आप’ ने जुलाना विधानसभा सीट से पहलवान कविता दलाल को चुनाव मैदान में उतारा
जींद, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। आम आदमी पार्टी (आप) ने आगामी हरिया ...
-
विकास मंत्रालय ने तीन राज्यों में सड़कों के निर्माण को दी मंजूरी
नई दिल्ली, बुधवार, 11 सितम्बर 2024। ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ब ...