कानपुर ट्रैक्टर ट्राली हादसे में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित

कानपुर, रविवार, 02 अक्टूबर 2022। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मंदिर दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को लेकर गयी एक ट्रैक्टर ट्राली के बीती रात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में गिरने सेे हुए भीषण हादसे में लापरवाही बरतने के आरोप में साढ़ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। रविवार को पुलिस सूत्रों ने बताया कि 26 लोगों की मौत से जुड़े इस हादसे में राहत एवं बचाव कार्य देर से शुरु कर पाने की प्राथमिक जिम्मेदारी थाना प्रभारी पर आरोपित करते हुए साढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार पाण्डेय को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एडीजी जोन कानपुर, भानू भास्कर ने लापरवाही के आरोप में पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये हैं। इस मामले में साढ़ थाने के चार सिपाहियों को भी निलंबित किये जाने की कार्रवाई चल रही है। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। गौरतलब है कि इस हादसे में 22 महिलाओं एवं बच्चियों सहित 26 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कानपुर के हैलट अस्पताल में चल रहा है। इनमें तीन की हालत गंभीर बतायी गयी है।


Similar Post
-
मौजूदा वक्फ में पांच मई तक कोई बदलाव नहीं: सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय ने वक्फ संश ...
-
सीबीआई ने ‘आप’ के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के आवास पर छापे मारे
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी ...
-
दिल्ली के शाहीन बाग में इमारत में आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, गुरुवार, 17 अप्रैल 2025। दिल्ली के शाहीन बाग इलाके मे ...