विश्व कप से पहले ध्यान 'अनुकूलनशीलता' पर : अर्शदीप
तिरुवनन्तपुरम, गुरुवार, 29 सितंबर 2022। भारत के युवा तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने कहा है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम का ध्यान मुख्यतः 'अनुकूलनशीलता' पर है। अर्शदीप ने बुधवार को यहां मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ''अनुकूलनशीलता हमारी टीम का बड़ा मकसद है। हमारा लक्ष्य टीम की परिस्थितियों और मांगों के अनुकूल खेलना है, चाहे परिस्थितियां जैसी भी हों। जब हम वहां (ऑस्ट्रेलिया) जाएंगे तो देखेंगे कि हालात कैसे हैं। मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं। अर्शदीप (3/32) ने दीपक चाहर (2/24) के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 106/8 के स्कोर पर रोककर भारत की जीत की नींव रखी।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और लोकेश राहुल ने अर्द्धशतक जड़कर भारत को 16.4 ओवर में 107 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया। अर्शदीप ने विश्व कप की तैयारी के बारे में कहा, ''हम अभ्यास सत्र में सभी क्षेत्रों को छूने और मैदान पर अपनी सभी योजनाओं को अमल में लाने की कोशिश कर रहे हैं। आज पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी दिखाने का एक अच्छा मौका था और हम आने वाले दिनों में अद्भुत चीजें करने की उम्मीद कर रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप टी20 विश्व कप के लिये भारत की डेथ ओवर योजनाओं का हिस्सा हैं, लेकिन कंडीशनिंग-संबंधी कार्य के लिये राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 शृंखला का हिस्सा नहीं बन पाये थे।
अर्शदीप ने एनसीए में बिताए गये समय के बारे में कहा, ''पिछले 10 दिनों का उद्देश्य तरोताजा होना और मजबूती के साथ वापस आना था जो मेरी गेंदबाजी में मेरी मदद करेगा। मैं वास्तव में तरोताजा महसूस कर रहा हूं और मैदान पर अच्छी चीजें करने के लिए उत्सुक हूं। अर्शदीप ने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की अनुपस्थिति में नयी गेंद से गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में पांच गेंदों में तीन विकेट लिये, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने अपने आप को 8/4 के स्कोर पर पाया। दक्षिण अफ्रीका अर्शदीप के झटकों से उभर नहीं सकी और अंततः आठ विकेट से मैच हार गयी।
Similar Post
-
मंधाना और दीप्ति आईसीसी की महिला वनडे टीम में शामिल, पुरुष टीम में किसी भारतीय को जगह नहीं
दुबई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ...
-
वापसी करने के लिए भारत पर लगातार दबाव डालना होगा: हैरी ब्रूक
चेन्नई, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैरी ब् ...
-
जोकोविच चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से हटे, ज्वेरेव फाइनल में
मेलबर्न, शुक्रवार, 24 जनवरी 2025। नोवाक जोकोविच चोटिल होने के क ...