किफायती दामों के साथ लॉन्च की गई Kawasaki W175

img

कावासाकी कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी Kawasaki W175 बाइक 25 सितंबर को पेश किया जाने वाले है। 

Kawasaki W175: इंडिया में बाइक बनाने वाली जापानी टू व्हीलर कम्पनी कावासाकी अपनी नई मोटरसाइकिल Kawasaki W175 को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। कावासाकी की रेट्रो लुक वाली इस मोटसाइकिल को 25 सितंबर को पेश कर दिया गया है।

Kawasaki W175 कीमत: कंपनी इस बाइक को मेड इन इंडिया कांसेप्ट पर भारत में ही बनाई जाने वाली है। इस कारण यह उम्मीद की जा रही है कि कावासाकी की यह बाइक कीमत के मामले में काफी किफायती होने वाली है। एक अनुमान के अनुसार इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1।50 लाख रुपये तक होने का अनुमान है।

Kawasaki W175 कलर: रेट्रो लुक वाली इस मोटरसाइकिल को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी इसे इबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर, दो कलर विकल्प में पेश करने वाली है। कंपनी ने अपने ऑफीसियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म इस मोटरसाइकिल का टीज़र भी जारी कर दिया है, लेकिन टीज़र में केवल W ही लिखा हुआ है। वहीं ऑटोकार की रिपोर्ट ने इसके  Kawasaki W175 बाइक होने का दावा है।

Kawasaki W175 vs W800: खबरों का कहना है कि कंपनी पहले से ही W सीरीज की पहली बाइक W800 की बिक्री करने में लगे हुए है। वहीं W175 के लॉन्च के साथ ही W सीरीज की यह दूसरी बाइक होने वाली है। आपको बता दें W175 और W800 के लुक और डिज़ाइन में बहुत समानता है, लेकिन W175 को रेट्रो लुक के साथ ही इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर को सर्कुलर थीम पर डेकोरेट किया जा चुका है, साथ ही फ्यूल टैंक और साइड पैनल को भी राउंड शेप देकर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने का प्रयास किया है।

रेट्रो फील के चलते इस बाइक के बारे में पूरी तरह से अभी कुछ नहीं बोल सकते है। हो सकता है कि कंपनी इस बाइक को पूरी तरह रेट्रो लुक देने के चलते एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन जैसे एडवांस्ड फीचर को शामिल न करे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement