मुंबई के नवा शेवा पोर्ट के एक कंटेनर से हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी

img

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1725 करोड़ रुपए

मुंबई, बुधवार, 21 सितंबर 2022। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुंबई के नवा शेवा पोर्ट के एक कंटेनर से हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी हुई है। जब्त हेरोइन का वजन करीब 22 टन है जो लीकोरिस से लेपी गई थी। जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 1,725 करोड़ रुपए है। स्पेशल CP एच.एस. धालीवाल ने कहा कि इसको भेजने वाला अफगान नागरिक है जो पाकिस्तान में है। इस ड्रग को भेजने वाली कंपनी अफगानिस्तान की है और कंसाइनिंग कंपनी दुबई की है। यह हमारे पड़ोसी देश में स्थित एक पोर्ट से चला है। इसके पीछे अफगान नागरिक है जिसको अरेस्ट कर लिया है। स्पेशल सेल के सूत्रों की मानें तो इस नशे की खेप के तार नार्को टेरर से जुड़े हैं।

दिल्ली पुलिस के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के नेतृत्व में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। उनकी टीम में एसीपी ललित मोहन नेगी, हृदय भूषण और इंस्पेक्टर विनोद बडोला जैसे तेज तर्रार अफसर शामिल हैं। इस टीम ने साल 20-21 में सबसे ज्यादा ड्रग पकड़ी है, जिनमें ज्यादातर मामले नार्को टेरर के हैं। 

हैरानी की बात ये है कि मुंबई के पोर्ट पर मौजूद हेरोइन से कोटेड मुलेठी से भरे कंटेनर को नार्कोटिक्स ब्यूरो और डीआरआई की टीम ने कई बार चेक किया था। लेकिन वे लोग इस नशे की खेप से अनजान बने रहे. मगर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उस कंटेनर से ही नशे की खेप बरामद की और उस कंटेनर को दिल्ली ले आई। यह मामला इसलिए बेहद संवेदनशील बताया जा रहा है, क्योंकि इंटरनेशनल फोरम पर दो दिन पहले ही वर्ल्ड का सबसे बड़ा ड्रग्स माफिया नूरजही जो लंबे वक्त से अमेरिका की जेल में बन्द था, उसे एक अमेरिकी नागरिक की अफगानिस्तान जेल से रिहाई के बदले छोड़ा गया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement