बहुत ही कम मूल्य में मिल रहे है ये शानदार स्कूटर्स

देश में होने वाली दोपहिया वाहनों की बिक्री में स्कूटर्स की भी हमेशा एक बड़ी हिस्सेदारी देखने के लिए मिल रही है. यदि आप भी एक शानदार स्कूटर की तलाश में हैं और आपका बजट 70,000 रुपये से कम है तो आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है इस प्राइस रेंज में बाजार में उपलब्ध ऐसे स्कूटर्स के बारे में, जिनकी खूब बिक्री होती है. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये स्कूटर्स और कितनी है इनका मूल्य....
Honda Dio: होंडा ने अपने इस स्कूटर में एक 109.5 cc क्षमता के पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जा रहा है. यह स्कूटर 5.3 लीटर फ्यूल टैंक के साथ बाजार में कुल 7 रंगों में उपलब्ध है. इस स्कूटर का मूल्य 67,817 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है .
Hero Pleasure Plus xTec: हीरो मोटोकॉर्प के इस स्कूटर की इंडिया में सबसे अधिक बिक्री की जातीं है. जिसमे पेट्रोल स्कूटर में एक 110.9 CC क्षमता वाला इंजन भी दिया जा रहा है. खबरों का कहना है कि इस स्कूटर में ईंधन के लिए एक 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है. हीरो इस स्कूटर को कुल 7 रंगों के ऑप्शन भी पेश कर रही है. इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम में शुरूआती मूल्य 66,250 रुपये है.


Similar Post
-
होंडा की सेडान ‘अमेज’ एक अप्रैल से होगी महंगी
वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया की एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की ...
-
हुंडई जल्द ही लॉन्च करेगी माइक्रो SUV
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर अपनी आने वाली नई माइ ...
-
सिंगल चार्ज में 450KM रेंज वाली Volkswagen की सबसे सस्ती कार ID. 2all पेश
जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी Volkswagen ने बुधवार को एक नई बजट इलेक्ट्रिक कार ID. 2all ...