मारुति की इस कार में मिल रही भारी छूट

img

देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी इस महीने अपनी कार पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है. मारुति अपनी एसप्रेसो कार पर इस माह  कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तीनो मिलाकर एसप्रेसो की खरीद पर ग्राहकों को कुल 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी प्रदान कर रहे है.

मारुति की इस कार में लेटेस्ट जेनरेशन वाला K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने का कार्य करता है साथ ही इसका इंजन दोनों, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होता है.

कीमत: Maruti Suzuki S-Presso का मूल्य शुरुआती मूल्य 4.25 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम) रुपये है, वहीं इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये तक जा सकती है.

वैरिएंट्स-माइलेज: मारुति एसप्रेसो कार कुल 6 मॉडल के साथ मार्केट में मौजूद है अगर माइलेज के बारें में बात की जाए तो कंपनी दावा करती है कि जिसके STD MT, LXI MT मॉडल्स 24.12 kmpl का माइलेज भी दे रहे है, VXI MT, VXI+MT मॉडल 24.76 kmpl का माइलेज और VXI(O) AGS, VXI+(O) AGS मॉडल्स 25.30 kmpl का माइलेज भी मिल रहे है.

ऑफर: मारुति सुजुकी अपनी कार एसप्रेसो के इन तीन मॉडल्स ( STD, LXI, AMT ) पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान की जा रही है. जो कुल मिलाकर 29,000 रुपये होता है. वहीं मारुति कंपनी इन दोनों (MT-VXI, VXI+) वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 4,000 रुपये कुल मिलाकर 54,000 रूपये का डिस्काउंट अपने कस्टमर को भी दिया जा रहा है. और त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ये एक अच्छा ऑफर है. 

मारुति सुजुकी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट से बहुत ऐसे लोगों का भी कार लेने का सपना पूरा हो सकता है, खासकर ऐसे लोगों का जिनका बजट काम होने वाला है. ऐसे लोग इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपने घर में भी कार लाने का सपना पूरा कर सकते हैं. और शायद यही कारण है कि मारुति सुजुकी पर लोग इतना विश्वास करते हैं.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement