मारुति की इस कार में मिल रही भारी छूट
देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी इस महीने अपनी कार पर भारी डिस्काउंट प्रदान कर रही है. मारुति अपनी एसप्रेसो कार पर इस माह कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट तीनो मिलाकर एसप्रेसो की खरीद पर ग्राहकों को कुल 54,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी प्रदान कर रहे है.
मारुति की इस कार में लेटेस्ट जेनरेशन वाला K-Series 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने का कार्य करता है साथ ही इसका इंजन दोनों, 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होता है.
कीमत: Maruti Suzuki S-Presso का मूल्य शुरुआती मूल्य 4.25 लाख (दिल्ली एक्स-शोरूम) रुपये है, वहीं इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये तक जा सकती है.
वैरिएंट्स-माइलेज: मारुति एसप्रेसो कार कुल 6 मॉडल के साथ मार्केट में मौजूद है अगर माइलेज के बारें में बात की जाए तो कंपनी दावा करती है कि जिसके STD MT, LXI MT मॉडल्स 24.12 kmpl का माइलेज भी दे रहे है, VXI MT, VXI+MT मॉडल 24.76 kmpl का माइलेज और VXI(O) AGS, VXI+(O) AGS मॉडल्स 25.30 kmpl का माइलेज भी मिल रहे है.
ऑफर: मारुति सुजुकी अपनी कार एसप्रेसो के इन तीन मॉडल्स ( STD, LXI, AMT ) पर 10,000 रुपये कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान की जा रही है. जो कुल मिलाकर 29,000 रुपये होता है. वहीं मारुति कंपनी इन दोनों (MT-VXI, VXI+) वेरिएंट्स पर 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 4,000 रुपये कुल मिलाकर 54,000 रूपये का डिस्काउंट अपने कस्टमर को भी दिया जा रहा है. और त्यौहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ये एक अच्छा ऑफर है.
मारुति सुजुकी द्वारा दिए जा रहे इस डिस्काउंट से बहुत ऐसे लोगों का भी कार लेने का सपना पूरा हो सकता है, खासकर ऐसे लोगों का जिनका बजट काम होने वाला है. ऐसे लोग इस डिस्काउंट का फायदा उठाकर अपने घर में भी कार लाने का सपना पूरा कर सकते हैं. और शायद यही कारण है कि मारुति सुजुकी पर लोग इतना विश्वास करते हैं.
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...