X-Bow GT-XR कार हुई लॉन्च

img

KTM भारत समेत दुनियाभर में अपनी स्पोर्ट्स बाइक के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट एक रोड-लीगल सुपरकार है, जिसकी टॉप स्पीड 280 kmph है और यह 0-100 kmph की रफ्तार मात्र 3.4 सेकंड और 100-200 kmph की स्पीड मात्र 6.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। कार्बन फाइबर बॉडी और एल्यूमिनियम फ्रेम से लैस KTM X-Bow GT-XR कार का वजन 1,130 किलोग्राम है और यह Audi के 2.5 लीटर 5-सिलेंडर इंजन के साथ आती है। अभी तक KTM रेस ट्रक फोकस्ड मशीनें बनाती आई है, लेकिन X-Bow GT-XR एक रोड-लीगल कार है।

KTM अपनी X-Bow GT-XR की 100 यूनिट्स तैयार करेगी और इनमें से हर एक मॉडल की कीमत $284,700 (लगभग 2.26 करोड़ रुपये) होगी, जिसमें टैक्स शामिल नहीं है। खासियतों की बात करें, तो GT-XR में  डबल सीटर कार्बन फाइबर मोनोकॉक चेसिस है। इसमें कार्बन फाइबर बॉडी मिलती है। इसके डिजाइन की सबसे बड़ी खासियत इसका दरवाजा है, जो फाइटर प्लेन के दरवाजे की तरह ऊपर की ओर खुलता है। यह सिंगल डोर है, जो हाइड्रोलिक की मदद से ओपन होता है। वहीं, इंजन का ऊपरी हिस्सा दूसरी तरफ को ऊपर की ओर खुलता है।

इसमें Audi का 2.5 लीटर 5-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 500 bhp और 581 Nm पावर जनरेट करता है। यह कार को 44:56 (आगे से पीछे) का वजन वितरण देती है। कूलिंग सिस्टम के लिए बाईं ओर एक बड़ा रेडिएटर लगाया गया है और दाईं ओर एक टर्बो इंटरकूलर है। इसमें 160 लीटर का छोटा लगेज स्पेस और 95 लीटर का फ्यूल टैंक है। यह केटीएम कार 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 3.4 सेकेंड में और 100 से 200 किमी/घंटा की रफ्तार महज 6.9 सेकेंड में पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement