लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी बारह सितंबर को रहेंगे राजस्थान

- पुष्कर में नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन होंगे शामिल
अजमेर, शुक्रवार, 09 सितंबर 2022। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी बारह सितंबर को राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिड़ला 12 सितंबर को ग्यारह बजकर पैतालीस मिनट पर कोटा से हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान भरेंगे और साढ़े बारह बजे पुष्कर में जाट धर्मशाला मार्ग के पीछे बने हैलीपैड पर उतरेंगे। वह पुष्कर मेला मैदान पर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के बाद ठीक तीन बजे वह हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कर्नल बैंसला की अस्थियां 10 सितंबर को पुष्कर पहुंच रही है जहां 12 सितंबर को मेला मैदान पर अस्थि विसर्जन पूर्व बड़ा कार्यक्रम होगा। उसके बाद पवित्र पुष्कर सरोवर के सभी 52 घाटों पर कर्नल बैंसला की अस्थियां विसर्जित की जाएगी। कार्यक्रम में देश प्रदेश के करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...