लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी बारह सितंबर को रहेंगे राजस्थान
- पुष्कर में नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन होंगे शामिल
अजमेर, शुक्रवार, 09 सितंबर 2022। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आगामी बारह सितंबर को राजस्थान में अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर आएंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिड़ला 12 सितंबर को ग्यारह बजकर पैतालीस मिनट पर कोटा से हेलीकॉप्टर के जरिए उड़ान भरेंगे और साढ़े बारह बजे पुष्कर में जाट धर्मशाला मार्ग के पीछे बने हैलीपैड पर उतरेंगे। वह पुष्कर मेला मैदान पर गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम के बाद ठीक तीन बजे वह हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे। उल्लेखनीय है कि कर्नल बैंसला की अस्थियां 10 सितंबर को पुष्कर पहुंच रही है जहां 12 सितंबर को मेला मैदान पर अस्थि विसर्जन पूर्व बड़ा कार्यक्रम होगा। उसके बाद पवित्र पुष्कर सरोवर के सभी 52 घाटों पर कर्नल बैंसला की अस्थियां विसर्जित की जाएगी। कार्यक्रम में देश प्रदेश के करीब पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...