जन विद्रोह के बाद देश छोड़ने वाले गोटाबाया स्वदेश लौटे
कोलंबो, शनिवार, 03 सितंबर 2022। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश में अभूतपूर्व आर्थिक संकट के खिलाफ जन विद्रोह के बाद देश छोड़कर भाग जाने के दो महीने से भी कम समय में स्वदेश लौट आए हैं। वह करीब सात हफ्ते बाद श्रीलंका वापस आए हैं। जुलाई में वह आर्थिक संकट की वजह से लोगों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए देश छोड़कर भाग गए थे। वह भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारी सुरक्षा के बीच पहुंचे। मंत्रियों और राजनेताओं के स्वागत दल ने श्री राजपक्षे को फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया। वह बैंकॉक से सिंगापुर होते हुए स्वदेश लौटे हैं। पूर्व राष्ट्रपति कोलंबो में एक राजकीय बंगले में रहेंगे। जिस क्षेत्र में श्री राजपक्षे रहेंगे, उस क्षेत्र सुरक्षा -व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक बड़ा सुरक्षा दल तैनात किया जाएगा। श्री राजपक्षे जुलाई में मालदीव और सिंगापुर भागकर पहुंचे थे। सरकार के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के दौरान हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन और दो अन्य प्रमुख सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया था, जिसके बाद नौ जुलाई को वह श्रीलंका से भाग गए थे। सिंगापुर सरकार द्वारा तीसरी बार उनके वीजा का विस्तार देने से मना करने पर वह थाईलैंड के लिए रवाना हो गए थे।
Similar Post
-
सीआईसी में सूचना आयुक्त पद के आवेदकों में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, पत्रकार, रक्षा अधिकारी शामिल
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (ड ...
-
पाली सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत
जयपुर, बुधवार, 20 नवंबर 2024। राजस्थान में पाली जिले के रोहट थान ...
-
दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द रात, प्रदूषण चरम पर
नई दिल्ली, बुधवार, 20 नवंबर 2024। दिल्ली में बुधवार को भी जहरीली ...