केटीएम ड्यूक मॉडल्स नए रंग विकल्प में हुए लॉन्च
केटीएम ने ड्यूक मॉडल्स को नए रंग विकल्प में ला दिया गया है और अब यह मॉडल्स से आकर्षक लगती है। केटीएम ड्यूक के 125, 200, 250 व 390 मॉडल्स को नए अवतार में लाया गया है। नए रंग विकल्प में ब्लैक, मेटल जैसे रंग विकल्प शामिल है और यह पेंट बाइक के कई जगहों पर देखनें को मिलती है। कंपनी की ड्यूक मॉडल बेहद लोकप्रिय है जिस वजह से कंपनी इन्हें लगातार अपडेट कर रही है। केटीएम के सबसे लोकप्रिय 390 सीरिज की बात करें तो कंपनी की आरसी 390 व एडवेंचर 390 में ब्लैक पहिये दिए गये थे लेकिन कंपनी ने ड्यूक 390 में ओरेंज पहिये दिए गये थे लेकिन अब इस बाइक के पहिये दो नए रंग विकल्प डार्क गैल्वानो व लिक्विड मेटल में दिया गया है। लिक्विड मेटल में फ्रेम पर ओरेंज दिया गया है लेकिन ब्लैक व ब्लू हाईलाइट दिया गया है।
वहीं इसके सब-फ्रेम व पहिये को ब्लैक रंग में रखा गया है। वहीं डार्क गैल्वानो बेहद आकर्षक लगता है। केटीएम के ड्यूक 125, 200 व 250 मॉडल की बात करें तो में नया रंग विकल्प दिया गया है। वहीं हस्क्वारना स्वार्टपिलेन 250 में ब्लैक/ब्लू/बेज रंग विकल्प दिया गया है। कंपनी के ड्यूक 250 में ग्रे/ब्लैक रंग दिया गया है जिसे एबनी ब्लैक नाम दिया गया है और इसमें ओरेंज भी देखनें को मिलता है। ड्यूक 125 व 200 में एक एक नया रंग विकल्प दिया गया है। ड्यूक 200 में नया ग्रे रंग विकल्प दिया गया है जो बेस रंग का काम करता है, वहीं ब्लू/वाइट/ओरेंज ऊपरी हिस्से में मिलता है। इस रंग को डार्क सिल्वर मेटैलिक नाम दिया गया है, इसमें ब्लैक फ्रेम व ब्लैक सबफ्रेम, ओरेंज पहिये के साथ दिए गये हैं। इलेक्ट्रिक ओरेंज रंग को पहले की तरह ही रखा गया है।
केटीएम ड्यूक 125 में सफेद सबफ्रेम के साथ ब्लैक फ्रेम व ओरेंज पहिये दिए गये हैं। इसके रंग में वाइट/ओरेंज/ब्लू शामिल है जिसे सेरामिक वाइट दिया गया है जैसा कि ड्यूक 200 में दिए गये रंग से मिलता जुलता है। यह बेहद आकर्षक लगता है और युवाओं को अपील करती है। कंपनी ने जुलाई महीने के अंत में अपने बाइक्स की कीमत में वृद्धि की थी। अपने मॉडल्स की कीमत में 1427 रुपये से लेकर 2148 रुपये की वृद्धि की है। इससे पहले दोनों कंपनियों ने कीमत में मई के महीने में वृद्धि की थी और अब दो महीने बाद यह वृद्धि कर दी गयी है। केटीएम व हस्क्वारना की बाइक्स में कीमत वृद्धि का कारण नहीं बताया गया है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...