भूपेन्द्र सिंह ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया
लखनऊ, मंगलवार, 30 अगस्त 2022। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बनाये गये भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मंगलवार को राज्य सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिंह ने सोमवार को यहां स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं बृजेश पाठक सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। नयी जिम्मेदारी संभालने के बाद सिंह ने योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।सिंह ने आज इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा, ''भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने तथा समय- समय पर दिए गए निर्देशों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का एवं अनेक अवसरों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन व आशीर्वचन के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। गौरतलब है कि सिंह को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पंचायती राज विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। प्रदेश में पार्टी के संगठन की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...