2024 में भाजपा मुक्त भारत: केसीआर

img

पेद्दापल्ली, मंगलवार, 30 अगस्त 2022। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने सोमवार को कहा कि हमें देश को बचाने के लिए 2024 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मुक्त भारत बनाना चाहिए। केसीआर ने आज यहां नवनिर्मित एकीकृत जिला कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्धिजीवी, युवा और अन्य देश को भाजपा के सांप्रदायिक एजेंडे से बचाये। उन्होंने कहा कि आज मैं इसी पेडपडल्ली से घोषणा कर रहा हूं कि भाजपा के नेतृत्व वाली इस केंद्र सरकार को आगामी चुनाव में हटा देना चाहिए और किसानों की सरकार आएगी। उन्होंने कहा, ''गोलमाल, प्रधानमंत्री मोदी सब झूठ बोल रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि देश में किसानों द्वारा केवल 20.8 प्रतिशत भूमि का उपयोग कृषि के लिए किया जा रहा है। 

किसानों द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की लागत केवल 1.45 लाख करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि हमें भाजपा की मोदी सरकार हटा देना चाहिए जो किसानों के लिए मीटर लगाना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। उन्होंने कहा कि एनपीए के नाम पर केंद्र सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये की लागत से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बेचा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण हम चावल और गेहूं का आयात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूपया गिर रहा हैं। देश की आर्थिक स्थिति खराब हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र में एक ऐसी सरकार की स्थापना जरूरत जो कि सबके जीवन को बेहतर करे। उन्होंने कहा आइए हम सब मिलकर ''भाजपा मुक्त भारत'' बनाने के लिए काम करें।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement