'केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहती है भाजपा', आतिशी बोलीं- दिल्ली में नाकाम रही उनकी साजिश
नई दिल्ली, सोमवार, 29 अगस्त 2022। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने वाले हैं। इस पर चर्चा के बाद मतदान हो सकता है या फिर ध्वनि मत से प्रस्ताव को पास किया जा सकता है। इसी बीच आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी मार्लेना का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता भी जानना चाहती है कि जो सरकार दिल्ली में है क्या वह स्थिर है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी मार्लेना ने कहा कि भाजपा किसी तरह से अरविंद केजरीवाल की सरकार गिराना चाहती है। उनकी साजिश दिल्ली में नाकाम रही है। दिल्ली की जनता भी जानना चाहती है कि जो सरकार दिल्ली में है क्या वह स्थिर है क्या वह सरकार बनी हुई है। इसे लेकर आज विश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है।
गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पूरी पार्टी विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर है। साथ ही साथ मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस विफल रहा है क्योंकि हमारे विधायक एकजुट हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री विश्वास प्रस्ताव लाकर दिखाना चाहते हैं कि विधायक हमारे साथ हैं।
Similar Post
-
महाकुंभ मेला क्षेत्र में हुई उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
महाकुंभ नगर (उप्र), बुधवार, 22 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश मंत्रिमं ...
-
तेलंगाना सरकार ने दावोस में एमईआईएल के साथ किए तीन बड़े समझौते
हैदराबाद, बुधवार, 22 जनवरी 2025। तेलंगाना सरकार ने मंगलवार शाम ...
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में सर्दी का दौर जारी
जयपुर, बुधवार, 22 जनवरी 2025। राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का ...