सांबा में घुसपैठ का प्रयास विफल, पाकिस्तानी घुसपैठिया घायल
जम्मू, गुरुवार, 25 अगस्त 2022। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सतर्क सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू के सांबा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के दो प्रयासों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और इसी दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया घायल हो गया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि आज तड़के बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर थैला लिए एक व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधि को देखा , जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी की। गोलीबारी में घुसपैठिया घायल हो गया , लेकिन वह रेंगते हुए वापस पाकिस्तान की सीमा में घुस गया। सुरक्षा बलों ने मौके से नारकोटिक्स (हेरोइन) के लगभग आठ पैकेट बरामद किये। उन्होंने बताया कि इसी तरह की एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने जम्मू के अखनूर सेक्टर के पल्लनवाला इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा पर पिछले 72 घंटों में यह तीसरा घुसपैठ का प्रयास था। इससे पहले जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के लाम सेक्टर में सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात घुसपैठ के प्रयासों क दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में दो घुसपैठिए मारे गये थे। वहीं रविवार को लाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप एक घुसपैठिए को उस समय हिरासत में ले लिया , जब घुसपैठ के दौरान वह सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गया ।
Similar Post
-
मेस्सी कार्यक्रम अराजकता: मुख्य आयोजक को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया
कोलकाता, रविवार, 14 दिसंबर 2025। पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक ...
-
कोकबोरोक भाषा की लिपि का चुनाव टिप्रासा समुदाय का आंतरिक मामला, बाहरी हुकुम नहीं दे सकते: प्रद्योत
अगरतला, रविवार, 14 दिसंबर 2025। टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) के प्र ...
-
सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया
नई दिल्ली, रविवार, 14 दिसंबर 2025। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (स ...
