सबसे कम मूल्य पर मिल रही Maruti की ये कार

img

पिछले कुछ महीने में CNG के दामों में खूब वृद्धि देखने के लिए मिली है, इसके उपरांत अब पेट्रोल-डीजल और CNG के मूल्यों के मध्य बहुत कम फर्क बचा हुआ है। फिर भी CNG के मूल्यों पेट्रोल से बहुत कम हैं। साथ ही CNG कारें पेट्रोल कारों के केस में अधिक किफायती माइलेज भी दे रहे, और ये ईंधन पर्यावरण के लिहाज से भी एक बहुत बढ़िया विकल्प है।  ऐसे में यदि आप भी एक अच्छी CNG कार ढूंढ रहे है तो हम आपको बताने जा रहें हैं इंडियन बाजार में उपलब्ध ऐसी शानदार CNG कारों के बारे में बताने जा रहे है, जो बढ़िया माइलेज तो देती ही हैं साथ ही जिनका मूल्य भी बहुत कम हैं। तो चलिए देखते हैं कौन सी हैं वो CNG कारें।

मारुति ऑल्टो सीएनजी: मारुति ने अपनी इस कार में एक 796cc इंजन का भी उपयोग किया गया है, जो 35।3 kW की पावर और 69 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है। यह कार CNG पर 31.59 किलोमीटर/ किलो का माइलेज भी प्रदान कर रही है इस कार का एक्स शोरूम मूल्य 5।03 लाख रुपए है।  

मारुति वैगनआर सीएनजी: देश की सबसे अधिक बिकने वाली यह कार अपने CNG वर्जन में 32.52 किमी/किलो का माइलेज देने में सक्षम है। जिसमे एक 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जो 58 hp पावर और 78 Nm टार्क पैदा कर सकता है। इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम मूल्य 6.42 लाख रुपए है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement