उप्र : सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 25 यात्री घायल

एटा, शनिवार, 20 अगस्त 2022। उत्तर प्रदेश के एटा-फर्रुखाबाद मार्ग पर कीलरमऊ गांव के पास रोडवेज की एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार कम से कम 25 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा शुक्रवार रात बागवाला थाना क्षेत्र में हुआ और सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उनमें से दो को आगरा के एक अस्पताल में भेज दिया है। उप जिलाधिकारी आलोक कुमार के मुताबिक, फर्रुखाबाद डिपो की बस करीब 60 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि बस सड़क खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 25 लोग घायल हो गए। बस में सवार लोगों के अनुसार, चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ।


Similar Post
-
दिल्ली: शालीमार बाग में बिजली के तार को भूमिगत करने की परियोजना शुरू
नई दिल्ली, शनिवार, 12 जुलाई 2025। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गु ...
-
पृथ्वी पर 15 जुलाई को लौटने के बाद शुभांशु शुक्ला को सात दिनों तक पुनर्वास में रहना होगा
नई दिल्ली, शनिवार, 12 जुलाई 2025। अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ल ...
-
भारतीय न्याय व्यवस्था में सुधार की सख्त जरूरत: प्रधान न्यायाधीश गवई
हैदराबाद, शनिवार, 12 जुलाई 2025। प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने श ...