Volvo XC40 Recharge इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च
Volvo ने मंगलवार को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge EV को लॉन्च किया। भारतीय खरीदारों के लिए अच्छी खबर यह है कि XC40 SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को भारत में असेंबल किया जाएगा, जिससे कंपनी इसकी कीमत को कम रख सके। इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 335 km की सर्टिफाइड रेंज देने में सक्षम होगी और इसकी टॉप स्पीड 180 km है। Volvo XC40 Recharge की भारत में कीमत 55.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग शुरू कर दी है और ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। इलेक्ट्रिक एसयूवी पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। कंपनी ने पुष्टि की है कि अक्टूबर 2022 से वोल्वो एक्ससी40 रीचार्ज की डिलीवरी शुरू हो जाएगी। Volvo इस कार के बैटरी पैक पर 8 साल की वारंटी भी दे रही है, जो किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के सबसे महंगे पार्ट में से एक होता है।
Volvo XC40 Recharge सिंगल चार्ज में 418 km की लॉन्ग रेंज देने का दावा करती है। हालांकि इसकी सर्टिफाइड रेंज 335 km है। कंपनी ने इस कार में 78kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। नई वोल्वो एक्ससी40 रीचार्ज सिंगल PMS मोटर से लैस फ्रंट व्हील ड्राइव से लैस है, जो 408 hp की मैक्सिमम पावर और 660 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी बदौलत XC40 Recharge 180 kmph की टॉप स्पीड पर पहुंच सकती है। 150 kW तक की DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाली यह इलेक्ट्रिक कार कंपनी के दावे अनुसार, 35 मिनट से कम समय में 10 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।
तकनीक और इंफोटेनमेंट की बात करें, तो XC40 Recharge में 12.3-इंच का पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वोल्वो के सिग्नेचर वर्टिकल अलाइनमेंट में 9.0-इंच का एंटरटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इंफोटेनमेंट सिस्टम को गूगल के साथ मिलकर विकसित किया गया है। इलेक्ट्रिक एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 100 प्रतिशत लेदर फ्री अपहोल्स्ट्री मिलती है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...