कैब एग्रीगेटर्स महिलाओं को प्रशिक्षित करने के लिए आगे आएं : दिल्ली सरकार

img

नई दिल्ली, बुधवार, 27 जुलाई 2022। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने महिलाओं को व्यावसायिक चालक के रूप में प्रशिक्षित करने की लागत का 50 प्रतिशत वहन करने के लिए ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग सेवाएं देने वाले मंच (कैब एग्रीगेटर्स) को आमंत्रित किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने 18 जुलाई को घोषणा की थी कि वह उन्हें वाणिज्यिक चालकों के रूप में प्रशिक्षित करने के लिए लागत का 50 प्रतिशत तक वहन करेगी। विभाग द्वारा जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, “परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार दिल्ली में कार्यरत फ्लीट ओनर्स/एग्रीगेटर्स से रोजगार की तलाश में और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के अनुसार एलएमवी श्रेणी के तहत ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए पात्र और इच्छुक महिलाओं, दिल्ली के निवासियों के प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित करती है।”

महिला चालकों के प्रशिक्षण पर होने वाले खर्च को परिवहन विभाग और फ्लीट मालिकों या एग्रीगेटर्स के बीच आधा-आधा साझा किया जाएगा। नोटिस में कहा गया है, “फ्लीट ओनर्स/एग्रीगेटर्स द्वारा प्रायोजित महिला चालकों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर फ्लीट ओनर्स/एग्रीगेटर्स द्वारा काम पर रखा जाएगा।” इच्छुक व्यक्ति 30 जुलाई तक अपनी स्वीकृति दिल्ली सरकार को भेज सकते हैं। महिला उम्मीदवार 15 अगस्त तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर फॉर्म भर सकती हैं। सरकार पेशेवर टैक्सी चालक बनने के लिए प्रशिक्षण लेने की इच्छुक महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और उनमें से प्रत्येक को प्रशिक्षित करने की लागत का 50 प्रतिशत यानी लगभग 4,800 रुपये परिवहन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। सरकार ने कहा कि प्रशिक्षण बुराड़ी, लोनी और सराय काले खां में सरकारी केंद्रों पर दिया जाएगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement