ओला स्कूटर में जल्द मिलेगा MoveOS 3 का अपडेट, इस दीवाली होगी लाॅन्च

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए MoveOS 2 (मूवओएस 2) को हाल ही में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी MoveOS 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर आगामी MoveOS 3 की जानकारी साझा करते हुए कहा कि ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटरों को जल्द ही MoveOS 3 का अपडेट मिलने वाला है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि जिस तरह MoveOS 2 काफी रोमांचक था उसी तरह MoveOS 3 (मूवओएस 3) भी ओला स्कूटर यूजर्स को खूब पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि MoveOS 3 को इस दिवाली लॉन्च किया जाएगा। भाविश ने नए OS के साथ मिलने वाले फीचर्स की भी जानकारी दी।
ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट में बताया कि नए MoveOS 3 में हिल होल्ड असिस्ट, प्रोक्सिमिटी अनलॉक, मूड्स, रिजेन वी2, हाइपरचार्जिंग, कॉलिंग, की-शेयरिंग और कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। भाविश कहा कि उन्हें ओला स्कूटरों की इंजीनियरिंग और वर्ल्डक्लास फीचर्स पर गर्व है। आपको बता दें कि ओला स्कूटरों को लॉन्च करने के समय कंपनी ने इनमें पूरे फीचर्स नहीं दिए थे। कंपनी ने कहा था कि स्कूटर के सभी फीचर्स ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के जरिये कुछ महीनों में उपलब्ध कर दिए जाएंगे। कंपनी ने MoveOS 2 के अपडेट में भी पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं किये थे। हालांकि, कंपनी कहना है कि अब MoveOS 3 में सभी फीचर्स उपलब्ध कर दिए जाएंगे।
ओला इलेक्ट्रिक वर्तमान में भारत स्थित अपने फ्यूचर फैक्ट्री में S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटरों का निर्माण कर रही है। ओला S1 और S1 Pro को क्रमशः 99,999 रुपये है और 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। ओला के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 kWh की क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होते हैं। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8.5 kW का पीक पॉवर जेनरेट करता है। ओला स्कूटर की बैटरी को 750W की क्षमता के पोर्टेबल चार्जर से तकरीबन 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फास्ट चार्जर से यह महज 18 मिनट में ही 75 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।
फुल चार्ज पर ओला S1 121 किलोमीटर, तो वहीं हाई एंड वेरिएंट S1 Pro 181 किलोमीटर की रेंज देती है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड की बात करें तो, ओला S1 को 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड पर चलाया जा सकता है, जबकि ओला S1 Pro 115 किमी/घंटा की अधिकतम रफ्तार पर चल सकती है। आपको बता दें कि ओला ने अपनी एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए हाल ही में 'मूवओएस 2' का अपग्रेड दिया है। इस अपग्रेड से स्कूटर में कई नए फीचर्स और एक ईको मोड को जोड़ा गया है। इस नए ईको मोड में स्कूटर की अधिकतम रफ्तार अब 45 किमी/घंटा तक होगी। वहीं इस मोड पर स्कूटर 170 किलोमीटर की रेंज देगी। हालांकि, अब कुछ ग्राहक इस मोड पर स्कूटर से 200 किलोमीटर तक की रेंज निकलने में सफल हो रहे हैं।


Similar Post
-
बीएमडब्ल्यू के वाहन अगले महीने से तीन प्रतिशत तक महंगे होंगे
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने अगले महीने से बीएमडब्ल्यू और मिनी कार ...
-
रॉयल एनफील्ड की बिक्री फरवरी में 19 प्रतिशत बढ़ी
रॉयल एनफील्ड की फरवरी में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर ...
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...