जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ग्रेनेड विस्फोट, दो जवान शहीद

जम्मू, सोमवार, 18 जुलाई 2022। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दुर्घटनावश ग्रेनेड फटने से सेना के एक अधिकारी सहित दो जवान शहीद हो गए और अन्य कई जवान घायल हो गए हैं। जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात उस वक्त हुई जब सेना के जवान पुंछ जिले के मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा के पास अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में सेना के कई जवान घायल हुए हैं जिन्हें तुरंत हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए उधमपुर ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान कैप्टन आनंद और नायब-सूबेदार (जेसीओ) भगवान सिंह ने दम तोड़ दिया। कैप्टन आनंद बिहार में भागलपुर जिले के चंपा नगर के रहने वाले हैं, वहीं नायब-सूबेदार भगवान सिंह उत्तर प्रदेश में जिला अंबेडकर नगर के गांव पोखर भिट्टा से हैं। सैन्य प्रवक्ता ने कहा, 'व्हाइट नाइट कोर के जीओसी और अन्य सभी रैंक ने वीर जवानों को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए सलामी दी और राष्ट्र हमेशा इन जवानों के बलिदान का ऋणी रहेगा।'


Similar Post
-
पश्चिम बंगाल: सीबीआई ने टीएमसी नेता अनुव्रत मंडल को भेजा नया समन
कोलकाता, मंगलवार, 09 अगस्त 2022। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये ...
-
श्रीकांत त्यागी तीन लोगों के साथ मेरठ से गिरफ्तार
मेरठ, मंगलवार, 09 अगस्त 2022। महिला से अभद्रता करने के आरोपी श्र ...
-
कमलनाथ ने बीजेपी पर लगाया आदिवासियों पर ‘सबसे ज्यादा अत्याचार’ करने का आरोप
इंदौर, मंगलवार, 09 अगस्त 2022। कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अ ...