Hyundai ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार

img

इलेक्ट्रिक वाहन के सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के उद्देश्य से कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर्स (Hyundai Motor) ने सेडान क्लास में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार आयोनिक 6 (Ioniq 6) को पेश किया जा रहा है। गौरतलब है कि, Ioniq 6 के लिए हुंडई ने कुछ दिन पहले ही एक टीजर पेश कर दिया गया है, इसमें इस कार को 'इलेक्ट्रिफाइड स्ट्रीमलाइनर' बोला गया था।  हुंडई इलेक्ट्रिक कारों की तकनीक पर बहुत तेजी से काम कर रही है जिससे वह टेस्ला जैसी कंपनी से मुकाबला कर पाए।

आयोनिक 6 कंपनी के बड़े प्लान का हिस्सा: Ioniq 6, हुंडई की 31 से अधिक इलेक्ट्रिक कार मॉडल्स की उस लिस्ट में शामिल है जिन्हें कंपनी ने 2030 तक पेश करने का प्लान बनाया गया है। Ioniq 6  कंपनी के इसी प्लान का भाग है। कंपनी की इस योजना में हुंडई मोटर्स एवं उसकी पार्टनर कंपनी Kia Corp और प्रीमियम ब्रांड जेनेसिस सम्मिलित हैं। अनुमान है कि हुंडई के इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर वैश्विक रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कंपनी की लगभग 12 प्रतिशत की हिस्सेदार होने वाली है।

हुंडई ने टेस्ला की कारों को चुनौती देने के मकसद से इस नई इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च किया जाने वाला है। उद्योग ट्रैकर SNE रिसर्च की मानें तो वैश्विक स्तर (जिसमें चीन शामिल नहीं है) पर ऑटो बाजार में सबसे बड़ी भागेदारी हुंडई और KIA के पास ही है। इन कंपनियों ने  वैश्विक स्तर पर इस वर्ष के शुरूआती 5 माह में सामूहिक रूप से 13।5 प्रतिशत की भागेदारी अपने पास रखी। इस समय ये दोनों कंपनियां तेजी से कारों की बिक्री के दम पर 22% की भागीदारी के साथ टेस्ला के उपरांत वैश्विक स्तर पर दूसरे स्थान पर हैं। अनुमान यह है कि ये दोनों जल्द ही टेस्ला को तगड़ा मुकाबला दे सकती है।

Ioniq 6 की बैटरी: Ioniq 6 को हुंडई ने दो बैटरी पैक के विकल्प में पेश कर दिया गया है जिसमें एक 77.4 kWh की क्षमता वाला तो वहीं दूसरा 53 kWh (किलोवाट प्रति घंटे) की क्षमता वाला बैटरी पैक भी दिए जा रहे है। जिसके मुल्य का एलान अब तक नहीं किया गया है। कंपनी अपने दक्षिण कोरिया के प्लांट में इस साल के अंत से Ioniq 6 का प्रोडक्शन शुरु करने वाली है।

Ioniq का यह मॉडल है देश में उपलब्ध: कुछ वक़्त पूर्व ही देश में Ioniq 5 को लॉन्च किया जाने वाला है। जिसका 2WD मॉडल में रियर एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाया जाने वाला है , जो 217hp की क्षमता और 350 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता है। वहीं, AWD वेरिएंट का XL मोटर 305 हॉर्स पावर की क्षमता वाला है 605 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न कर रहा है। कार का यह मॉडल 2 इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ आता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement