कांग्रेस का अनुसूचित जनजाति आयोग से वन अधिकार कानून के उल्लंघन पर संज्ञान लेने का अनुरोध
नई दिल्ली, बुधवार, 13 जुलाई 2022। कांग्रेस ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से वन अधिकार कानून, 2006 के कथित ‘‘उल्लंघन’’ पर संज्ञान लेने और केंद्र को जनहित में नए वन्य संरक्षण नियमों को वापस लेने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि नए वन्य संरक्षण नियमों से अनुसूचित जनजाति और वन्य क्षेत्र में रहने वाले अन्य पारंपरिक निवासियों (ओटीएफडी) की शक्ति कम होगी, निर्वासन और विस्थापन होगा तथा इससे आदिवासी इलाकों में संघर्ष को बढ़ावा मिलेगा।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक विभागों के राष्ट्रीय संयोजक के. राजू ने कहा कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 29 जून को नए वन्य (संरक्षण) नियम, 2022 को अधिसूचित किया और आरोप लगाया कि पक्षकारों से विचार-विमर्श किए बिना ही इन नियमों को अधिसूचित किया गया है। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने एनसीएसटी को लिखे राजू के पत्र को ट्विटर पर साझा किया और नियमों को ‘आदिवासी विरोधी’ बताया। उन्होंने नए नियम लाने के केंद्र के कदम की आलोचना की। राजू ने अपने पत्र में कहा कि वन संरक्षण नियम, 2022 पहले 2003 के वन संरक्षण नियम और 2004, 2014 और 2017 में हुए संशोधनों के स्थान पर लाए गए हैं।
राजू ने कहा कि वन संरक्षण नियम, 2022 एफआरए अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कानूनी औपचारिकताओं और वन्य जमीन के उपयोग में बदलाव से पहले ग्राम सभा की मंजूरी लेने को कमतर करके वन अधिकार अधिनियम, 2006 का पूरी तरह ‘‘उल्लंघन’’ करता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि वन संरक्षण नियम, 2022 की अधिसूचना से अनुसूचित जनजाति और ओटीएफडी के अधिकारों को तय किए बिना और ग्राम सभा की मंजूरी लिए बिना राज्यों में वन्य भूमि को विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं या खनन के लिए इस्तेमाल करने दिया जाएगा।
Similar Post
-
धामी ने ओंकारेश्वर मंदिर से चारधाम शीतकालीन प्रवास स्थल यात्रा की शुरुआत की
देहरादून, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पु ...
-
शीतकालीन कार्य योजना: दिल्ली सरकार ने बेघरों के लिए 235 टेंट तैयार किए
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर ...
-
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव के बीच विदेश सचिव मिसरी सोमवार को ढाका का दौरा करेंगे
नई दिल्ली, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। विदेश सचिव विक्रम मिसरी सोम ...