पापुलर एम्बेसडर कार निर्माता कंपनी जल्द ही बनाएगी अपनी दो पहिया बाइक

img

देश में बीते कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीददारी बढ़ती ही जा रही है। इसके पीछे यह भी है कि निंरतर बढ़ रहे पेट्रोल के दामों ने लोंगो को इधर रुख करने के लिए मजबूर कर चुका है। इंडियन मार्केट तमाम कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर का निर्माण कर रही है। इसी दौरान एक और मशहूर कंपनी ने एंट्री कर ली है। आज  हम बात कर रहे हैं अपने जमाने की पॉपुलर गाड़ी एम्बेसडर की निर्माता कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स की। इतना ही नहीं हिंदुस्तान मोटर्स अगले वर्ष  इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने की तैयारी में लगे हुए है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोला है कि, एक यूरोपीय भागीदार के साथ संयुक्त उद्यम में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बाजार में उतारने पर विचार भी किए जा रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी आने वाले वक़्त  में इलेक्ट्रिक फोर-व्हील भी बना सकती है। 

Hindustan Motors के निदेशक उत्तम बोस के मुताबिक, जुलाई मे दोनों कंपनियों की वित्तीय जांच-परख  शुरू करने वाली है। इस पूरी प्रक्रिया में 2 महीने का वक़्त लग जाएगा। जिसके उपरांत कुछ टेक्निकल पहलुओं पर विचार किया जाने वाला है, इसमें भी एक महीने का वक़्त लग जाएगा। उन्होंने आगे बोला है कि ‘‘उसके बाद ही निवेश की संरचना के बारे में निर्णय लिया जाने वाला है और नई कंपनी का गठन किया जाएगा। यह प्रक्रिया 15 फरवरी तक पूरी होने की अनुमान है।’’

बोस ने बोला है कि नई इकाई के गठन के बाद परियोजना के पायलट परीक्षण को शुरू करने के लिए दो और तिमाहियों की आवश्यता पड़ेगी। उन्होंने आगे यह भी बोला है कि, अंतिम उत्पाद अगले वित्त वर्ष के अंत तक पेश की जाने की उम्मीद व्यक्त की जा रही है। आगे बोला है कि ‘‘दोपहिया लॉन्च करने के दो साल बाद, चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण के बारे में निर्णय किया जाने वाला है।’’ 

आपको बता दें कि भारत में एक ऐसा समय था जब हिंदुस्तान मोटर्स की एम्बेसडर कार का अपना अलग ही भौकाल होता था। बड़े बड़े नेता और नामचीन हस्तियां एम्बेसडर कार से ही चल रही थी। बता दें कि वर्ष 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद किया जा चुका है। वहीं अब करीब 8 वर्ष बाद कंपनी बाजार में टू व्हीलर बाजार उतारने का विचार करने में लगी हुई है। हिंदुस्तान मोटर्स की इलेक्ट्रिक दोपहिया के बाजार मे आने के देश के लोगों की इससे जुड़ी पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा होने वाली है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement