मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज

img

  • कोर्ट ने पत्रकार को 14 की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली, शनिवार, 02 जुलाई 2022। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि ‘ऑल्ट न्यूज’ को संचालित करने वाली कंपनी प्रावदा मीडिया को विभिन्न लेनदेन के जरिये दो लाख रुपये से अधिक की राशि ऐेसे माध्यमों से मिली, जिनका या तो मोबाइल फोन नंबर या आईपी पता अन्य देशों का था। दिल्ली की अदालत ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज की, 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा। दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका खारिज कर दी और उन्हें एक हिंदू देवता के खिलाफ 2018 में पोस्ट किए गए "आपत्तिजनक ट्वीट" से संबंधित एक मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जुबैर को शनिवार को मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट स्निग्धा सरवरिया के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अर्जी के लिए अदालत का रुख किया था, जबकि जुबैर ने जमानत अर्जी के लिए अदालत का रुख किया था। दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आपराधिक साजिश और सबूत नष्ट करने और विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम की धारा 35 के आरोप जोड़े हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement