टैटू को घर पर करे रिमूव, इन घरेलु तरीको से

img

टैटूज को अगर आप रिमूव करना चाहते है तो इन घरेलु उपायों से रिमूव कर सकते है इन दिनों टैटू खूब फैशन में हैं। पर दूसरे की स्किन पर टैटू जितना कूल और क्रेजी लगता है, उतना अपनी स्किन पर नहीं। इसलिए टैटू बनवाने के कुछ समय बाद ही आप उससे बोर फील करने लगते हैं। पर तब लगता है कि काश इसे हटा सकते। आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जिन्‍हें आजमा कर आप टैटू घर में ही हटा  सकते हैं। पर जरूरी है कि किसी भी उपाय को अपनाने से पहले थोड़ी सी जगह पर उसे टेस्‍ट कर लें, कि कहीं आपको किसी चीज से एलर्जी तो नहीं।

नमक और नींबू का रस

करीब 100 ग्राम नमक (6 चम्मच) में नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनायें। अब रुई का टुकड़ा इस मिश्रण में लगाकर टैटू पर 30-40 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद टैटू वाली जगह को गर्म पानी से धो दें। कुछ लोगों में इस प्रयोग से निशान बन सकता है, जोकि कुछ समय बाद हट जाता है। अगर जलन जरूरत से ज्यांदा हो तो इसका इस्तेखमाल न करें।

नमक, शहद, दही और एलोवेरा

टैटू हटाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा का गूदा, 2 चम्मच नमक, 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच दही एक कटोरी में लेकर मिला लें। इस मिश्रण को टैटू के ऊपर लगा दें और 30 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद गर्म पानी से धो लें। यह कुछ हल्काट मिश्रण है, इसलिए इससे हल्केम टैटू ही हटाए जा सकते हैं।

लैवेंडर आयल 

टैटू मिटाने के लिए लैवेंडर आयल एक अच्छा उपाय है। कम समय में यह उपाय बढ़िया परिणाम देता है। स्किन पर लगाने के लिए भी यह आयल सुरक्षित है। लैवेंडर ऑयल टैटू हटाने के अलावा त्वचा का लालपन, एक्ने, सनबर्न, चोट के निशान और दाग-धब्बे भी कम करता है।

शहद और नीम्बू

एक छोटा चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच नींबू का रस मिक्स करके टैटू वाली जगह पर रोज लगायें. नीम्बू एक ब्लीचिंग एजेंट जैसे काम करता है और शहद स्किन के निशान हल्का करता है। इस उपाय से टैटू का निशान काफी हल्का हो जाता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement