Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च
Kia ने भारत में ऑफिशियली Kia EV6 को आज यानी कि गुरुवार को लॉन्च कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक कार दो वेरिएंट में आई है, जिसमें GT RWD और AWD वर्जन शामिल हैं। किआ के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड यह पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कई बॉडी स्टाइल और केबिन लेआउट मिलते हैं। किआ की यह नई कार सीबीयू रूट के जरिए लिमिटेड नंबर में भारत में आएगी, जिसमें सिर्फ 100 यूनिट उपलब्ध हैं।
Kia ने भारत में आज ईवी को लॉन्च करते हुए कहा कि Kia EV6 की इन सभी यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है। वास्तव में कार निर्माता कंपनी को इलेक्ट्रिक कार की 355 यूनिट्स के लिए कुल बुकिंग मिली है। Kia EV6 की पहली यूनिट की डिलीवरी इसी साल सितंबर से शुरू होगी।
Kia EV6 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Kia EV6 की एक्स शोरूम कीमत 59.95 लाख रुपये है।
Kia EV6 की पावर और स्पेसिफिकेशंस
पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Kia EV6 दो वेरिएंट में आएगी, जिसमें एक किफायती रियर व्हील ड्राइव आएगा और दूसरा ऑल व्हील ड्राइव आएगा। परफॉर्मेंस की बात करें तो यह कार 77.4 kWh की बैटरी से लैस है। रेंज की बात की जाए तो Kia EV6 एक बार चार्ज होकर WLTP-सर्टिफाइड 528 km तक चल सकती है, लेकिन ऑफिशियल रेजं को लेकर कुछ खास दावा नहीं किया गया है। Kia अपने 15 डीलरशिप पर 150 kW DC फास्ट चार्जर लगाएगी जो EV6 को सिर्फ 40 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक रिचार्ज कर सकती है। यह कार सिर्फ 5.2 सेकंड में 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है।
Kia EV6 के फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार लेटेस्ट फीचर्स से लैस है जो कि कई लग्जरी कारों के मॉडलों को भी टक्कर दे सकती है। इस कार में मेन इंफोटेनमेंट के साथ-साथ ड्राइवर डिस्प्ले के लिए फ्लोइंग कर्व्ड एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। कार के फ्रंट की दो सीट्स में जीरो-ग्रेविटी रिक्लाइन फंक्शन दिया गया है। आज के समय में लोकप्रिय पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। कई प्रकार के चार्जिंग ऑप्शन इसे खास बनाते हैं। इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग, होम एप्लायसेंज डिवाइस को चार्ज करने के लिए रियर सीट के नीचे एक पावर आउटलेट और काफी कुछ शामिल है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...