अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण मिट्टी का मकान ध्वस्त, दो लोगों की मौत
ईटानगर, सोमवार, 16 मई 2022। अरुणाचल प्रदेश में बारिश के कारण हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में आने से मिट्टी का बना एक मकान ध्वस्त हो गया जिससे उसमें रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। राजधानी के पुलिस अधीक्षक जिमी चिराम ने बताया कि रविवार को भूस्खलन के कारण एक मिट्टी का मकान ढह गया, जिसके मलबे में अब भी एक महिला फंसी है। मलबे से दो शवों को निकाला गया है जबकि महिला के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘ महिला को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।’’ ईटानगर के थाना प्रभारी फसांग सिमी ने बताया कि मृतकों की पहचान नागेन बर्मन (50) और तपस राय (15) के तौर पर हुई है। वहीं, कुसुम राय (35) अब भी मलबे में दबी हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे कुछ जिलों में भूस्खलन की घटनाएं भी हुई हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने यहां के सरकारी उच्च माध्यमिक स्कूल, नाहरलगुन के सरकारी माध्यमिक स्कूल और बंदरदेवा के निकम निया हॉल में अस्थायी राहत शिविर बनाए हैं।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...