विक्रमसिंघे ने संभाला श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद का कार्यभार
कोलंबो, शुक्रवार, 13 मई 2022। श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री एवं यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) नेता रानिल विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया। पहले भी पांच बार देश के प्रधानमंत्री रहे विक्रमसिंघे ने श्रीलंका का नेतृत्व करने के लिए गुरुवार को छठी बार पद की शपथ ली। इस समय श्रीलंका एक अभूतपूर्व आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। समाचारपत्र ''डेली मिरर'' ने बताया कि विक्रमसिंघे ने आज सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के भाई महिंदा राजपक्षे के नौ मई को पद से हटने के बाद प्रधानमंत्री की कुर्सी खाली हो गयी थी। विक्रमसिंघे ने 1993 से 1994, 2001 से 2004, 2015 से 2015 (100 दिन), 2015 से 2018 और 2018 से 2019 तक श्रीलंका के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वह 1994 से यूएनपी के नेता हैं और 1994 से 2001 और 2004 से 2015 तक विपक्ष के नेता रहें।
Similar Post
-
महिला में एचएमपीवी से संक्रमण की पुष्टि हुई, असम में संक्रमण का दूसरा मामला
गुवाहाटी, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। गुवाहाटी में एक निजी अस्पताल ...
-
सिख विरोधी दंगे: अदालत ने सज्जन कुमार के खिलाफ हत्या के मामले में फैसला टाला
नई दिल्ली, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व का ...
-
आयकर विभाग ने टॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं के आवासों पर की छापेमारी
हैदराबाद, मंगलवार, 21 जनवरी 2025। तेलंगाना में आयकर विभाग के अध ...