अगर हटाना चाहते हैं टांके के निशान तो अपनाए यह घरेलू उपाय

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि जब किसी को गंभीर चोट लगती है तो उसे इलाज के दौरान टांके लगाए जाते हैं। वहीं घाव भरने के बाद ये टांके तो हटा दिए जाते हैं, हालाँकि उन टांकों के जिद्दी निशान नहीं जाते हैं। इसके चलते त्वचा की खूबसूरती अच्छी नहीं रहती। ऐसे में जरूरी है कि टांके के निशान को कम किया जाए और आज हम टांके के निशान हटाने के लिए घरेलू उपाय लेकर आए हैं। आइए आपको बताते हैं।
एलोवेरा
सामग्री:एक चम्मच एलोवेरा जेल
कैसे करें उपयोग: इसके लिए सबसे पहले प्रभावित क्षेत्र को पानी से साफ कर लें। अब प्रभावित क्षेत्र पर एलोवेरा जेल लगाएं। इसके बाद निशान के हल्के होने तक इसका इस्तेमाल रोजाना किया जा सकता है।
नींबू का रस
सामग्री: एक या दो चम्मच नींबू का रस और कॉटन
कैसे करें उपयोग: इसके लिए नींबू के रस में कॉटन के पैड को डुबोएं। इस पैड को कुछ देर के लिए प्रभावित स्थान पर लगाएं। अब इसके बाद स्थान को साफ कर लें और फिर मॉइश्चराइजर लगा लें। ध्यान रहे इसे रोजाना दो या तीन बार तक उपयोग कर सकते हैं।
प्याज का रस
सामग्री: दो चम्मच प्याज का रस और एक विटामिन ई कैप्सूल, काॅटन
कैसे करें उपयोग: इसके लिए विटामिन ई कैप्सूल के तरल पदार्थ को प्याज के रस में मिला लें। अब इसमें कॉटन डुबोकर उसे टांके के निशान पर लगाएं। इसके बाद 15 मिनट तक कॉटन वैसे ही लगा रहने दें। अब गीले कपड़े से उस स्थान को साफ कर लें और मॉइश्चराइजर लगा लें। आप हफ्ते में रोजाना इस्तेमाल या एक बार भी कर सकते हैं।


Similar Post
-
टैटू को घर पर करे रिमूव, इन घरेलु तरीको से
टैटूज को अगर आप रिमूव करना चाहते है तो इन घरेलु उपायों से रिमूव कर सक ...
-
काली हो गई है गर्दन तो इस तरह से लगाए बेकिंग सोडा
खूबसूरत चेहरे की ख्वाहिश हर किसी को रहती है। ऐसे में इस लिस्ट में सब ...
-
चेहरे से कील-मुहासों को छूमंतर कर देगा नीम का ये फेस पैक
पिंपल्स आज के समय में एक आम समस्या है और इस समस्या से छुटकारा पाने के ...