दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड

दंतेवाड़ा, शुक्रवार, 06 मई 2022। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज जबर्दस्त मुठभेड़ चल रही है। जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है। नक्सलियों के कई बड़े कैडर्स के साथ जवानों की मुठभेड़ जारी है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कल रात जवान ऑपरेशन पर निकले थे। मुखबिर की दी गई पुख्ता सूचना के अनुसार जवान नक्सलियों के कोर इलाके में घुस गए हैं। आज सुबह जवानों को देख माओवादियों ने भी फायर खोल दिया, जिसके बाद जिला रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। बताया गया है कि करीब दो से तीन अलग-अलग जगहों से जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी जारी है। संवेदनशील इलाका होने से ज्यादा जानकारी निकलकर नहीं आई है। जवानों के आने के बाद में स्थिति स्पष्ट होगी।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...