सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री राजनाथ से मुलाकात की

नई दिल्ली, सोमवार, 02 मई 2022। नव नियुक्त सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सोमवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि जनरल पांडे ने सुबह रक्षा मंत्री से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। समझा जाता है कि सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री के साथ सीमाओं पर स्थिति तथा सैन्य मामलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की है। जनरल पांडे ने 30 अप्रैल को देश के 29 वें सेना प्रमुख के तौर पर कार्यभार संभाला था। उन्हें जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के स्थान पर सेना प्रमुख नियुक्त किया गया है। जनरल नरवणे 42 वर्ष के कार्यकाल के बाद 30 अप्रैल को सेवा निवृत हो गये थे। जनरल पांडे ने रविवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि बदलती स्थितियों में सेना को मौजूदा तथा भविष्य की हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।


Similar Post
-
केदारनाथ यात्रा मार्ग: बीमार घोड़े-खच्चरों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर मिलेगा चारा
रूद्रप्रयाग/देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड में श्री क ...
-
पंजाब सरकार ने बीबीएमबी को अतिरिक्त पानी छोड़ने से रोका
नंगल, गुरुवार, 08 मई 2025। पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बै ...
-
देहरादून से गंगोत्री जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच महिला सहित छह लोगों की मौत
देहरादून, गुरुवार, 08 मई 2025। उत्तराखंड के देहरादून से उत्तरका ...