कम मूल्य ही नहीं बल्कि फीचर्स में भी शानदार है ये कार

img

अगर आप ऑडी कारों के शौकीन हैं और अपने लिए कोई ऑडी कार खरीदने के बारें में सोच रहे है लेकिन महंगी होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी ऑडी कारों की सूचना देने जा रहे है, जिनका मूल्य 14.75 लाखों रुपये से शुरू होता है.  2012 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC इस वेबसाइट पर बहुत दिनों से लिस्टेड की जा चुकी है. कार के लिए 14.75 लाख रुपये मूल्य को तय किया गया है. कार फर्स्ट ओनर है. जिसमे डीजल इंजन है. इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है. यह कार कुल 45172 किलोमीटर चली है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में पेश किया गया है.

2014 AUDI A6 2.0 TDI भी यहां कई दिनों से लिस्टेड भी की जा चुकी है. लेख में ऊपर इसी कार की फोटो भी दी गई है. जिसके साथ 17.75 लाख रुपये मूल्य तय किया जा चुका है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और इसमें भी डीजल इंजन है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की सूचना जारी कर दी है. लाल रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में पेश की जा चुकी है. यह कार कुल 39300 किलोमीटर तक चल रही है.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement