कम मूल्य ही नहीं बल्कि फीचर्स में भी शानदार है ये कार
अगर आप ऑडी कारों के शौकीन हैं और अपने लिए कोई ऑडी कार खरीदने के बारें में सोच रहे है लेकिन महंगी होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी ऑडी कारों की सूचना देने जा रहे है, जिनका मूल्य 14.75 लाखों रुपये से शुरू होता है. 2012 AUDI A4 2.0 TDI MULTITRONIC इस वेबसाइट पर बहुत दिनों से लिस्टेड की जा चुकी है. कार के लिए 14.75 लाख रुपये मूल्य को तय किया गया है. कार फर्स्ट ओनर है. जिसमे डीजल इंजन है. इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा है. यह कार कुल 45172 किलोमीटर चली है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में पेश किया गया है.
2014 AUDI A6 2.0 TDI भी यहां कई दिनों से लिस्टेड भी की जा चुकी है. लेख में ऊपर इसी कार की फोटो भी दी गई है. जिसके साथ 17.75 लाख रुपये मूल्य तय किया जा चुका है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और इसमें भी डीजल इंजन है. हालांकि, इसके ट्रांसमिशन की सूचना जारी कर दी है. लाल रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में पेश की जा चुकी है. यह कार कुल 39300 किलोमीटर तक चल रही है.
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...