जीप ने लॉन्च किया कम्पास का नया मॉडल

img

जीप इंडियन मार्केट में कम्पास एसयूवी के लिए एक स्पेशल 'नाइट ईगल' एडिशन वेरिएंट को पेश कर दिया है. नए ट्रिम में एक ब्लैक थीम भी दी जा रही है.  जिसके साथ जीप ने कम्पास के मूल्यों में भी 25,000 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है. 19 अप्रैल, 2022 तक जीप कम्पास के पूरे नए मूल्य और लिस्ट यहां दी जा चुकी है.

नाइट ईगल एडिशन का मूल्य डीजल वेरिएंट के लिए 21.95 लाख रुपये और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 22.75 लाख रुपये है. जीप कम्पास का मूल्य अब 18.04 लाख रुपये से 29.59 लाख रुपये के मध्य बताया  जा रहा है. ध्यान दें कि कम्पास ट्रेलहॉक का मूल्य में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है, और इसे 30.97 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) पर सेल अब भी किया जा रहा है.

बाहर की तरफ, जीप नाइट ईगल एडिशन एक ऑल ब्लैक पेंट स्कीम को स्पोर्ट कर रही है, इसमें सभी क्रोम बिट्स और पीस को ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स से रिप्लेस  कर दिया या है, जिसमें फ्रंट ग्रिल, ग्रिल रिंग, 18-इंच के अलॉय व्हील, रूफ रेल, विंग मिरर, साथ ही साथ फॉग लैंप बेजल्स मौजूद है. ऑल-ब्लैक थीम को केबिन के अंदर भी कैरी भी किया जा चुका है.  केबिन के हाइलाइट्स में पियानो-ब्लैक डैशबोर्ड, लाइट टंगस्टन स्टिचिंग के साथ ब्लैक सीट्स, साथ ही डोर ट्रिम के लिए ब्लैक विनाइल इंसर्ट भी कर लिया गया है.

मूल्य के बारें में बात की जा तो Jeep Compass 2.0 MultiJet diesel इंजन Sport 4x2 MT का मूल्य 19.74 लाख रुपये, Longitude (O) 4x2 MT का मूल्य 21.54 लाख रुपये, Night Eagle 4x2 MT की कीमत 21.95 लाख रुपये, Limited (O) 4x2 MT का मूल्य  23.64 लाख रुपये, Limited (O) 4x2 MT का मूल्य 23.64 लाख रुपये, Limited (O) 4x4 AT का मूल्य  27.44 लाख रुपये और Model S 4x4 AT का मूल्य 29.59 लाख रुपये रखी गई है. 

वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट का मूल्य Jeep Compass 1.4 MultiAir turbo petrol Sport MT का मूल्य 18.04 लाख रुपये, Sport DCT का मूल्य 20.62 लाख रुपये, Longitude (O) DCT का मूल्य 22.34 लाख रुपये, Night Eagle DCT का मूल्य 22.75 लाख रुपये, Limited (O) DCT की कीमत 24.44 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट Model S DCT का मूल्य 26.59 लाख रुपये है.

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement