जहांगीरपुरी हिंसा: पुलिस कमिश्नर बोले- जांच के लिए बनाई गई 14 टीमें, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली, सोमवार, 18 अप्रैल 2022। हनुमान जन्मोत्सव के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी में भड़की हिंसा को लेकर आज पुलिस कमिश्नर ने बड़ा बयान दिया है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि वर्तमान में वहां शांति व्यवस्था है। मौके पर भारी पुलिस बलों की तैनाती है। अब तक मामले में दोनो पक्षों से 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जांच पूरी गहराई से की जा रही है। इसके अलावा जांच के लिए 14 टीमें भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अमन कमेटी के जरिए शांति की पहल की गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने स्थिति को संभाला। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल मीडिया का विश्लेषण किया जा रहा है। एफएसएल टीमों ने आज अपराध स्थल का दौरा किया।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 8 लोगों अपराधिक पृष्ठभूमि से हैं। घटना के दौरान पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित 9 लोग घायल हो गए थे। पुलिस की चौकशी के चलते आम लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। उन्होंने जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में शांति बनाए रखने की कोशिश हो रही है। जिसके खिलाफ भी सुबूत मिलेंगे, उस पर कार्रवाई जरूर की जाएगी। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा कि किसी भी वर्ग, पंथ, समुदाय और धर्म के दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दो शोभायात्रा निकालने की इजाजत दी गई थी। शांति के लिए अब तक 30 कमेटियों के साथ बैठक हो चुकी है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. हम सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और चार मकान क्षतिग्रस्त
श्रीनगर, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले ...
-
विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दा ...
-
कांग्रेस सांसद सुरेश ने कृषि विज्ञानी स्वामीनाथन को मरणोपरांत ‘भारत-रत्न’ दिए जाने की मांग की
नई दिल्ली, सोमवार, 04 दिसंबर 2023। कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने के ...