Honda City हाइब्रिड का टीजर आया सामने, 14 अप्रैल को भारत में होगी पेश
होंडा इंडिया ने नई सिटी हाइब्रिड सेडान का टीजर वीडियो जारी किया है। टीजर में कंपनी ने सिटी हाइब्रिड के ZX वैरिएंट की झलक दिखाई है। होंडा इंडिया सिटी हाइब्रिड सेडान को 14 अप्रैल 2022 को भारत में पेश करेगी। नई होंडा सिटी में कंपनी i-MMD हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जिसमें पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी सिटी हाइब्रिड को टॉप ZX ट्रिम में उतारने वाली है। यह होंडा की इस साल की सबसे बड़ी लॉन्च होने वाली है। वर्तमान में होंडा सिटी को पेट्रोल और डीजल वैरिएंट में उपलब्ध किया गया है।
बता दें कि होंडा सिटी हाइब्रिड को इस साल फरवरी में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के चलते लॉन्च को टाल दिया गया। भारत में सिटी हाइब्रिड को पेश करने के बाद इसे मई में लॉन्च किया जाएगा। होंडा हाइब्रिड को कंपनी की सेंसिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। वर्तमान में होंडा इस तकनीक का उपयोग अपनी हाइब्रिड कारों के वैश्विक मॉडलों में कर रही है। होंडा की सेंसिंग तकनीक सुरक्षा फीचर्स का एक पैकेज है जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भारत में होंडा की पहली ऐसी कार होगी जो कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से भरपूर होगी। इसके चलते होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत भी इसके अन्य वैरिएंट के मुकाबले अधिक होगी। कंपनी इसे भारत में सिटी सेडान के टॉप वैरिएंट के तौर पर बेचे सकती है। नई होंडा सिटी का इंजन बेहद खास होने वाला है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जिसमें होंडा की i-MMD हाइब्रिड तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसी) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। यह इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन पेट्रोल इंजन है जो 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह इंजन 109 बीएचपी की पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा।
इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया जाएगा, जो कि एक सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। होंडा वैश्विक बाजारों में भी नए वाहनों को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई एसयूवी, होंडा एचआर-वी (Honda HR-V) का टीजर जारी किया है। रिपोर्ट्स ने दावा किया गया है कि होंडा की नई HR-V को अमेरिकी बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि, उम्मीद कम है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। भारत में होंडा ने अपनी लाइनअप में एसयूवी मॉडलों को हटा दिया है। कंपनी ने अपनी एकमात्र एसयूवी CR-V की बिक्री पिछले साल ही बंद की है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...