4.5 मिनट चार्जिंग में 100km की रेंज देगी Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार!
इंडिया का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट जिस तेजी से दौड़ रहा है, हर ब्रैंड इसमें पकड़ बनाने में जुटा है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट ने पिछले एक साल में 480 फीसदी की ग्रोथ देखी है। इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट भी बिक्री के रिकॉर्ड बना रहा है। अब नामी ब्रैंड देश में अपने पावरफुल व्हीकल लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। किआ (Kia) भी उनमें शामिल है। कंपनी अपने सबसे पावरफुल और फास्ट व्हीकल- Kia EV6 को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। Kia EV6 का ग्लोबल डेब्यू पिछले साल हुआ था। यह कंपनी का पहला ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल है। rushlane ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Kia EV6 ऑल-इलेक्ट्रिक व्हीकल को दो पावरट्रेन कॉन्फिगरेशन में लाया जाएगा। इसमें 77.4 kWh लॉन्ग रेंज के लिए होगा, जबकि 58 kWh स्टैंडर्ड रेंज के लिए। कंपनी GT Line और GT वैरिएंट लाएगी, जो 2WD और AWD दोनों ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट की मानें तो यह कार जून महीने में लॉन्च की जा सकती है।
बताया जाता है कि Kia EV6 में 77.4 kWh बैटरी पैक के साथ डुअल मोटर सेटअप है। यह 576hp की पावर और 740Nm टॉर्क देता है। Kia EV6 GT वैरिएंट सिर्फ 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 260 किमी/घंटा तक है। यह स्पीड और पावर इसे Porsche Taycan 4S से भी आगे ले जाती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि इंडिया में कौन सा बैटरी वैरिएंट लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपकमिंग EV6 में नया किआ लोगो, बड़े हेडलैंप और टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल मिलेगा। इसमें स्वेप्ट बैक विंडशील्ड, एंगुलर डीआरएल, स्लोपिंग सी पिलर और रूफ स्पॉइलर के साथ एरोडायनामिक डिजाइन है।
कार के अंदर स्लिम डैशबोर्ड, HD स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ लेटेस्ट तकनीक मिलने की बात कही गई है। Kia EV6 EGMP प्लेटफॉर्म पर पोजिशन है। EGMP प्लेटफॉर्म को इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म कहा जाता है। कंपनी इसे Hyundai Ioniq के साथ भी शेयर करती है। बताया जाता है कि Kia EV6 में 800 वोल्ट का चार्जिंग आर्किटेक्चर है, जो इसे सिर्फ 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। यह कार महज 4.5 मिनट की चार्जिंग में 100 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
Similar Post
-
नई Electric Bike लॉन्च
Rorr Bike घरेलू बाजार में Oben Electric द्वारा बेची जाने वाली एक लोकप्रिय इलेक्ट् ...
-
दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी, दिल्ली में वाहनों की बिक्री ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री ने नया रिकॉर्ड बनाया है और दि ...
-
Ferrari ने लॉन्च की अब की सबसे पावरफुल कार
इटली की मशहूर लग्जरी कार निर्माता कंपनी फेरारी ने अपनी नई स्पोर्ट् ...