अगले हफ्ते लॉन्च हो सकती है नई Yamaha MT-15 V2.0

img

बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी Yamaha Motorcycle India अपनी अपडेटेड Yamaha MT-15 V2.0 को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इसकी लॉन्च अब कुछ ही दिन बचे हैं। बता दें कि बीते दिन ही कंपनी ने इस मोटरसाइकिल का एक टीजर जारी किया था और इसकी बुकिंग की जानकारी दी थी। लेकिन अब इसकी लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आ रही है। जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी अपनी Yamaha MT-15 V2.0 को अगले हफ्ते बाजार में उतार सकती है और इसकी कीमत का भी खुलासा कर सकती है। हालांकि Yamaha Motorcycle India की ओर से इसकी लॉन्च और कीमत खुलासे को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि नई Yamaha MT-15 V2.0 को कंपनी के आधिकारिक डीलरशिप से 1,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है और लॉन्च होने के बाद जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। कंपनी के डीलर्स ने इस बाइक के मौजूदा वर्जन की बिक्री को मार्च के महीने में बंद कर दिया गया था। अभी कुछ महीने पहले टाइप अप्रूवल दस्तावेज़ों से पता चला था कि Yamaha MT-15 को कई महत्वपूर्ण अपडेट दिए जाएंगे। मौजूदा-जेनरेशन मोटरसाइकिल का उत्पादन बंद कर दिया गया है, Yamaha Motorcycle एक अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

बता दें कि कंपनी के दस्तावेज में मोटरसाइकिल के आकार, इंजन की पावर व टॉर्क और वाहन के वजन में परिवर्तन सूचीबद्ध हैं। ऐसा लगता है कि Yamaha MT-15 के डिजाइन में बदलाव किए जाएंगे, साथ ही संभवतः इंजन में कुछ बदलाव किए जाएंगे और शायद एक अप-साइड डाउन फोक्स जोड़ा जाएगा। इसके इंजन की बात करें तो इसमें आउटगोइंग मॉडल का लिक्विड-कूल्ड, VVA से लैस 155cc इंजन का इस्तेमाल होता है। यह इंजन 18.5 बीएचपी की पावर और 13.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement