कांग्रेस विधायकों की नारेबाजी और हंगामे के बीच पेश हुआ बजट

- पहली बार जारी हुआ चाइल्ड बजट
भोपाल, बुधवार, 09 मार्च 2022। मध्य प्रदेश के बजट सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने साल 2022-23 का बजट पेश किया। आसंदी के सामने कांग्रेस विधायक नारे लगाते रहे। कांग्रेस ने कहा कि राज्य में एक साल में लगभग पांच लाख लोग बेरोजगार हो गए। बिजली बिल के नाम पर सरकार लोगों को जेल में डाल रही है। किसान भी परेशान हैं। कांग्रेस की तरफ से लगातार नारे बाजी होती रही। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि बजट भाषण होने दीजिए। राज्य की जनता सुनना चाहती है। नहीं तो कांग्रेस की छवि खराब होगी। बजट के बाद आप जो भी विरोध करना चाहते हैं करें। इसी कड़ी में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष को यह भी नहीं बताना चाहिए कि बजट का विरोध कब करना है। वित्त मंत्री ने जब भाषण शुरू किया तो विपक्षी विधायक हंगामा करते हुए वेल में पहुंच गए। इसी बीच भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का संकल्प है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह अन्नदाताओं के साथ है।
राज्य में सिंचाई क्षमता 43 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गई है। 21 हजार करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी दी गई। 2500 करोड़ बिजली सब्सिडी देने का प्रावधान। इस साल 4000 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। अटल प्रगति पथ का काम शुरू हो गया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार की नीतियों / कार्यक्रमों के निर्माण एवं क्रियान्वयन के समय बच्चों की आवश्यकताओं पर ध्यान केन्द्रीत करने के उद्देश्य से शासन के विभिन्न कार्यक्रमों / योजनाओं के अन्तर्गत बच्चों के लिए प्रावधानों दर्शाया गया है।


Similar Post
-
दिल्ली में उच्च शिक्षा लैंगिक समानता सूचकांक में गिरावट
नई दिल्ली, शनिवार, 09 दिसंबर 2023। अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निद ...
-
झारखंड की स्कूल शिक्षिका से 1.8 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी
मेदिनीनगर (झारखंड), शनिवार, 09 दिसंबर 2023। झारखंड के पलामू जिले ...
-
दिल्ली के वसंत कुंज से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
नई दिल्ली, शनिवार, 09 दिसंबर 2023। दिल्ली के वसंत कुंज के पास संक ...