जर्मनी के खिलाफ हॉकी प्रो लीग मैचों के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित

img

नई दिल्ली, बुधवार, 09 मार्च 2022। हॉकी इंडिया ने बुधवार को जर्मनी के खिलाफ 12 और 13 मार्च को भुवनेश्वर के कलिंग हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले 2021-22 एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग के दो घरेलू मैचों के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान किया। टीम का नेतृत्व सविता पुनिया करेंगी, जबकि दीप ग्रेस एक्का को उप कप्तान बनाया गया है। युवा डिफेंडर अक्षता अबसो ढेकाले और स्ट्राइकर दीपिका जूनियर टीम में नए चेहरे होंगे। भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच जननेके शोपमैन ने टीम चयन के बारे में कहा, "एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ घर में एक के बाद एक दो प्रो लीग मैच खेलना हमारे लिए रोमांचक है। जर्मनी दुनिया भर में शायद सबसे अच्छे बुनियादी कौशल के साथ एक बहुत ही सुसंगत टीम है। उसके खिलाड़ी बहुत अच्छी तरह से बचाव करते हैं और अटैक करने में तेज होते हैं। मुझे लगता है कि हमने युवा प्रतिभा और अनुभव का अच्छा मिश्रण चुना है। हम स्पेन के खिलाफ मुकाबलों में बनी लय को जारी रखना चाहते हैं।

भारतीय टीम : 

  • गोलकीपर्स : सविता पुनिया, बिचु देवी खरीबम। 
  • डिफेंडर्स : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता, अक्षता अबसो ढेकाले। 
  • मिडफील्डर्स : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर, सोनिका। 
  • फॉरवर्ड्स : राजविंदर कौर, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, मारियाना कुजूर, और दीपिका जूनियर। 
  • स्टैंड बॉय खिलाड़ी : रजनी एतिमारपू, इशिका चौधरी, नमिता टोप्पो।

 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement