सत्यजीत रे की ‘घरे बाइरे’ की मूल पटकथा जल्द ही जारी होगी

कोलकाता, गुरुवार, 06 जनवरी 2022। ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्मनिर्माता सत्यजीत रे की क्लासिक फिल्म ‘घरे बाइरे’ की मूल पटकथा जल्द ही जारी की जाएगी। पश्चिम बंगाल फिल्म पत्रकार संघ (डब्ल्यूबीएफजेए) ने यह जानकारी दी। डब्ल्यूबीएफजेए के महासचिव निर्मल धर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि रे के परिवार के सदस्यों की सहायता से मूल हस्तलिखित पटकथा हासिल की गई और प्रतियों की जिल्दबन्दी की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने बताया कि पटकथा को रे की जन्मशती के मौके डब्ल्यूबीएफजेए के पुरस्कार समारोह में 16 जनवरी को जारी करने की योजना थी लेकिन इस कार्यक्रम को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह से रद्द कर दिया गया। धर ने बताया कि इसको जारी करने के लिेए उपयुक्त मौके की प्रतीक्षा की जाएगी। लेकिन इसे जन्मशती वर्ष में ही जारी करने की कोशिश की जाएगी। रे ने यह फिल्म 1985 में बनाई थी और इसकी कहानी स्वतंत्रता आंदोलन और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की पृष्ठभूमि में थी। इस फिल्म में सौमित्र चटर्जी, विक्टर बनर्जी और स्वातिलेखा सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में थे।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...