यार्ड में लूट का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली, मंगलवार, 16 नवम्बर 2021। मेरठ में फाइनेंस कंपनी के यार्ड से गाड़ी लूटने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है ।एसपी सिटी ने पुलिस लाइन्स में प्रेसवार्ता करते हुए खुलासा किया की पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनके पास से लूटी गाडी गाड़ियों के पार्ट्स और अवैध हथियार बरामद हुए हालांकि इस गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के बाईपास इलाके की है । जहां छोटी दिवाली की रात को फाइनेंस कंपनी के यार्ड सेबदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था । हथियारों से लैस 4 से 5 बदमाशों ने यार्ड में घुसकर गाड़ियों की बैटरिया, पार्ट्स और 2 गाड़ियां लूट ली थी। चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड लूट मिस्ट्री का आज खुलासा कर दिया।
पुलिस टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया।पकडे गए तीनो आरोपियों के नाम सैफ अली, रिजवान और अनस है। तीनों आरोपी मेरठ और गाजियाबाद के रहने वाले हैं। दो आरोपी इमरान और समीर अभी फरार है। जिनकी भी जल्द गिरफ्तारी करने की बात पुलिस कह रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई गाड़ी, पार्ट्स और अवैध हथियार बरामद कर लिए है। प्रेससवार्ता करते हुए एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया की पकडे गए बदमाश पेशेवर अपराधी हैं, जो इस तरह की लूट को पहले भी अंजाम दे चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों का पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी क्राइम अनित कुमार भी मौजूद रहे।


Similar Post
-
असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए
गुवाहाटी, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। दक्षिणी असम में मंगलवार को 3.7 त ...
-
झारखंड में हेमंत सोरेन और उनके करीबियों से जुड़े शेल कंपनी मामले में सुनवाई टली
रांची, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। झारखंड उच्च न्यायालय में मंगलवार ...
-
खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा स्थगित
श्रीनगर, मंगलवार, 05 जुलाई 2022। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश् ...