दिल्ली में चाचा के खिलाफ कार्यकारिणी बैठक में चिराग पासवान ने दिखाया दमखम

- कई नेताओं को शपथ भी दिलवाई
नई दिल्ली, रविवार, 20 जून 2021। लोक जनशक्ति पार्टी की कमान को लेकर चाचा-भतीजे के बीच टकराव जारी है। इस बीच आज दिल्ली में अपना दमखम दिखाने के लिए चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की। जहां बड़ी संख्या में लोजपा के नेता मौजूद दिखे। बताया जा रहा है कि इस दौरान चिराग पासवान ने नेताओं को शपथ भी दिलवाई। लोजपा का कंट्रोल किसके हाथ में होगा और किसके हाथ में नहीं, इस बारे में अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, मगर माना जा रहा है कि इस बैठक से चिराग आगे की रणनीति बनाएंगे। दरअसल, चिराग और पशुपति पारस में पार्टी पर दावा करने को लेकर लड़ाई है। दोनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई है, जिसमें दोनों साबित करना चाहते हैं कि लोजपा के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं।
इससे पहले चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को खारिज करते हुए कहा था कि पटना में आयोजित बैठक असंवैधानिक थी और इसमें राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्यों की न्यूनतम उपस्थिति भी नहीं थी। चिराग पासवान ने बताया कि उनकी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पारस के नेतृत्व वाले धड़े को उसकी बैठकों में पार्टी का चिह्न और झंडे का इस्तेमाल करने से रोकने का आग्रह भी किया है।


Similar Post
-
जयशंकर ने ईरान के विदेश मंत्री के साथ बातचीत की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 20 मई 2022। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्र ...
-
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे
नई दिल्ली, शुक्रवार, 20 मई 2022। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआ ...
-
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, डीजल से भरे टैंकर और ट्रक में टक्कर
- हादसे में नौ लोगों की झुलसकर मौत
मुंबई, शुक्रवार ...