दिल्ली के अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए बैठक करेंगे सिसोदिया

नई दिल्ली, शुक्रवार, 19 जून 2020। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए शुक्रवार को बैठक करेंगे। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए सत्येंद्र जैन भी इस बैठक में शामिल होंगे। जैन के संक्रमित होने के बाद ही सिसोदिया ने दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग का कार्यभार संभाला है।
![]()
Arvind Kejriwal✔@ArvindKejriwal
Inspected Delhi govt's upcoming 10,000 bed Covid Care Centre at the Radha Soami Satsang Beas grounds at Chhatarpur. A small section of the beds will also have oxygen support. #DelhiFightsCorona
अधिकारियों ने कहा, ‘‘शाम पांच बजे होने वाली बैठक में अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी। उप मुख्यमंत्री के अलावा जैन भी अस्पताल से वीडियो कॉल के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे।’’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा था कि दिल्ली सरकार अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए काम कर रही है, जिसकी आने वाले दिनों में जरूरत पड़ सकती है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अभी कोविड-19 के 26,000 मरीजों का इलाज जारी है।


Similar Post
-
मणिपुर भूस्खलन : मृतक संख्या बढ़कर 25 हुई, 38 लोग अब भी लापता
गुवाहाटी, शनिवार, 02 जुलाई 2022। मणिपुर के नोनी जिले में एक रेलव ...
-
शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा दावा- मुझे भी बागी होने का प्रस्ताव मिला था
मुंबई, शनिवार, 02 जुलाई 2022। शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा दावा ...