कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार बरामद

श्रीनगर, मंगलवार, 09 जून 2020। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ कर 5 एके 47 राइफल, 6 पिस्तौल और 15 ग्रेनेड सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारुद बरामद किए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी ठिकाने के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस और 6 राष्ट्रीय राइफल्स ने कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र में संयुक्त तलाश अभियान शुरु किया। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 1 आतंकवादी ठिकाने और हथियारों के जखीरे का भंडाफोड़ किया। बरामद हथियारों और गोला-बारुद में 5 एके 47 राइफल, 15 एके मैगजीन, 443 एके राउंड, 2 यूबीजीएल, 57 यूबीजीएल ग्रेनेड, छह 9 एमएम पिस्तौल, बारह 9 एमएम पिस्तौल, 15 हैंड ग्रेनेड और 2 एके स्लिंग शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस संयुक्त अभियान से कुपवाड़ा में तैनात सुरक्षा बलों ने घाटी में अवैध हथियारों की तस्करी के पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुटों के नापाक मंसूबों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी और जांच शुरु कर दी गई है।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...