पैरासिटामॉल को भी भारत ने दी निर्यात करने की अनुमति, निर्यात से हटाया प्रतिबंध

नई दिल्ली, शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020। पैरासिटामॉल को भी भारत ने प्रतिबंधित निर्यात की सूची से हटा लिया है। विदेश व्यापार महानिदेशलय ने शुक्रवार को ही यह अधिसूचना जारी की है। सूत्र बताते हैं कि फार्मास्युटिकल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन दिनेश दुआ की सिफारिश पर वाणिज्य मंत्रालय ने शीर्ष स्तर पर विचार करके यह निर्णय लिया है। बताते हैं भारत में पैरासिटामॉल का पर्याप्त स्टॉक है। भारत यदि पूरी क्षमता से पैरासिटामॉल का उपयोग करे और पूरी क्षमता के साथ निर्यात करे तो भी छह महीने तक के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है। बताते हैं भारत के पास इस समय कोई 62 हजार टन पैरासिटामॉल का स्टॉक है।
चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 संक्रमण के फैलाव में पैरासिटामॉल का भी योगदान है। विदेश से आने वाले लोग अपने बुखार को छिपाने के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट या बीच में पैरासिटामॉल खा लेते थे। इसके कारण भारतीय हवाई अड्डों पर होने वाली थर्मल स्क्रीनिंग में लोग बच गए थे। वहां शरीर का सामान्य तापमान होने के कारण एजेंसियों ने ऐसे लोगों को घर या अगले स्थान के लिए जाने दिया। आरएमएल के वरिष्ठ चिकित्सक का मानना है कि इनमें से कुछ लोग कोविड-19 से संक्रमित थे और बाद में इन्होंने तमाम लोगों को संक्रमित कर दिया।


Similar Post
-
सिक्किम में भूस्खलन , महिला और उसके दो बच्चों की मौत
गंगटोक, मंगलवार, 28 जून 2022। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में चान ...
-
ईडी ने संजय राउत को धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए अब एक जुलाई को किया तलब
मुंबई, मंगलवार, 28 जून 2022। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना क ...
-
कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
मंगलुरु, मंगलवार, 28 जून 2022। कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के ...