सेलिना जेटली ने पति के खिलाफ घरेलु हिंसा का दर्ज कराया केस

img

बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया में जब खबर आती है कि किसी भारी सितारे ने अपने निजी जीवन की परतें खोली हैं तो सुनने वाला हर किस्सा गौर से पढता है। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड की पूर्व फ़िल्मी अभिनेत्री और मिस इंडिया रह चुकी Celina Jaitly ने अपने ऑस्ट्रियन पति Peter Haag के ख़िलाफ़ एक बेहद गंभीर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है। Celina Jaitly और पीटर की शादी 2010/2011 में हुई थी (मैरेज रजिस्ट्रेशन का विवरण उनके आवेदन में दिया गया है । शादी के कुछ समय बाद दोनों को तीन बेटे हुए पहले ट्विन्स (2012 में) और फिर 2017 में फिर से ट्विन्स में से एक ने जन्म लिया था, लेकिन दुर्भाग्य से एक ने हृदय समस्या के कारण जीवन नहीं पाया। बॉलीवुड की चमक-दमक के बीच यह जोड़ी बड़े प्यार से नजर आती थी लेकिन अब सामने आई शिकायत ने इस तस्वीर को पूरी तरह बदल दिया है।

21 नवंबर 2025 को सेलिना ने मुंबई की अदालत में आवेदन दाखिल किया जिसमें उन्होंने पीटर के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। इसके तहत उन्होंने कुल ₹50 करोड़ मुआवजे की मांग की है और साथ ही मासिक भरण-पोषण के रूप में ₹10 लाख प्रतिमाह की राशि भी कोर्ट से मांग की है आवेदन में कहा गया है कि उन्होंने पीटर पर जुर्म के कई आयामों पर आरोप लगाए हैं शारीरिक, मानसिक, मौन व मौखिक, आर्थिक क्रूरता, और बलात्कार जैसा व्यवहार भी शामिल है।

उन्होंने यह भी दावा किया है कि पीटर ने शादी के बाद उन्हें काम करने से रोका, उनकी कमाई से हाथ धोया, उनकी संपत्ति उनसे जबरन ले ली, और उनके आत्म-सम्मान को तहस-नहस किया। आवेदन में एक दर्दभरा विवरण है “उन्होंने मुझे ‘मेइड‐सर्वेंट’ कहा, मेरा रूप देखकर कहा जाता था कि मैं उनकी मददगार लगती हूँ।” ऐसे अनेक अपमानजनक और नफरत भरे कथन उन्होंने मेरे सामने कहे। उन्होंने कहा उनके तीन बेटे फिलहाल ऑस्ट्रिया में पीटर के साथ हैं। सेलिना ने कोर्ट से यह भी आदेश मांगा है कि उन्हें वर्चुअल और टेलीफ़ोनिक माध्यम से बच्चों से “बाधित रहित” संपर्क मिलना चाहिए। अगले सुनवाई का दिन तय हुआ है 12 दिसंबर 2025 को।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement